झज्जर | हरियाणा के बहादुरगढ़ से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक- दूसरे को बचाने के चक्कर में 4 लोगों की जान चली गई है. गांव जाखोदा स्थित सेप्टिक टैंक में पानी निकासी का पाइप लगाते समय जहरीली गैस की वजह से इन चारों की मौत हुई है. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों को टैंक से बाहर निकाल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया है.
मिली जानकारी के अनुसार, सेप्टिक टैंक में पानी की पाइप लगाने के लिए सबसे पहले महेंद्र नाम का युवक नीचे उतरा था लेकिन उसके पास कोई सुरक्षा उपकरण नहीं था. अंदर टैंक में जहरीली गैस होने की वजह से उसकी हालत खराब हो गई और वह बेहोश होने लगा. महेंद्र को बेहोश होता देख दीपक नीचे टैंक में उतर गया लेकिन जहरीली गैस के प्रभाव से वह भी नहीं बच पाया.
ऐसे में दीपक व महेंद्र को बचाने के लिए सतीश के साथ अन्य व्यक्ति भी सेप्टिक टैंक में उतर गए. इस तरह जहरीली गैस की वजह से चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. जहरीली गैस की वजह से मरने वालों में महेन्द्र, दीपक, सतीश और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं.
दीपक बहादुरगढ़ के जसौर खेड़ी गांव का रहने वाला था. वहीं, महेंद्र चिनाई मिस्त्री का काम करता था. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि जहरीली गैस की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल, शवों को टैंक से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!