बहादुरगढ़ | हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर कपिल उर्फ नंदू ने ली है. इसको लेकर उन्होंने Instagram पर एक पोस्ट भी शेयर की है. साथ ही, नफे सिंह राठी और गैंगस्टर मंजीत माहल का एक फोटो भी अपलोड किया गया है.
UK से ऑपरेट करता है गैंग
इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई पोस्ट में नंदू गैंगस्टर ने लिखा है कि नफे सिंह राठी की हत्या मैंने करवाई है. माहल से दोस्ती के कारण राठी को मौत के घाट उतारा गया है. मंजीत माहल भाई संजय के साथ प्रोपर्टी पर कब्जा करने का काम करता है. आगे लिखा है कि जो भी मेरे दुश्मनों के साथ खड़ा होगा, उसका यही अंजाम होगा.
नंदू ने आगे लिखा है कि मेरे जीजा और दोस्तों की हत्या में राठी ने माहल को सपोर्ट किया था. जो मेरे दुश्मनों को सपोर्ट करेगा, उसका यही हश्र होगा. राठी ने पॉलिटिकल पॉवर का फायदा उठाते हुए कितने लोगों का मर्डर और प्रोपर्टीज पर कब्जे किए है, बहादुरगढ़ के लोग अच्छी तरह जानते हैं लेकिन डर के मारे कोई कुछ नहीं बोल पाता.
Instagram पर बताई अपने मन की बात
गैंगस्टर नंदू ने कहा कि अब जो ये पुलिस इतनी एक्टिव दिखाई दे रही है, यदि मेरे जीजा और दोस्तों की हत्या के टाइम इतनी एक्टिव होती तो आज मुझे अपराध करने की जरूरत ही नहीं पड़ती. यह पोस्ट बुधवार को ही नई आईडी बनाकर उसी दिन देर शाम डाली गई है. इसमें नफे सिंह राठी की मंजीत माहल के साथ फोटो शेयर की गई है और लिखा है कि जो भी नेता राठी को शरीफ और नेक इंसान बता रहे हैं, वो एक बार इस फोटो को जरूर देख लें.
वहीं, इस पोस्ट को लेकर हरियाणा पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है. बता दें कि कपिल सांगवान उर्फ नंदू नई दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का रहने वाला है और फिलहाल UK में बैठकर गैंग को आपरेट कर रहा है. फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!