हरियाणा के छोरे रोहित का इंग्लैंड में धमाल, फिर से जीता बार काउंसलर का चुनाव

झज्जर | हरियाणा के लिए एक और गौरवमई खबर सामने आई है. यहां झज्जर जिले के गांव धांधलान निवासी रोहित अहलावत ने इंग्लैंड में एक बार फिर से बार काउंसलर के चुनाव में जीत हासिल कर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया है. पिछले साल उन्होंने टाउन काउंसलर के चुनाव भी जीत हासिल की थी. रोहित ने वाकिंघम बोरो काउंसिल के हॉकडन वार्ड से चुनाव लड़ते हुए जीत का स्वाद चखा है.

Rohit Ahlawat

फोन पर मीडिया से बातचीत करते हुए रोहित अहलावत ने बताया कि हॉकडन वार्ड यहाँ की सत्ता पक्ष पार्टी लिबरल डेमोक्रेट्स का गढ़ है. यहां कंजरवेटिव पार्टी का जनाधार बेहद कम है. उसके बावजूद, रोहित ने अपने साथियों की मेहनत की बदौलत कंजरवेटिव पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल कर तिरंगे का सम्मान बढ़ाने का काम किया.

पहले भारतीय होने का गौरव

रोहित अहलावत की ये जीत लंदन के बार काउंसिलिंग में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस वार्ड से रोहित पहले भारतीय हैं, जिन्होंने इस चुनाव में जीत हासिल की है. इन दिनों कंजरवेटिव पार्टी का पूरे इंग्लैंड में निराशाजनक प्रदर्शन चल रहा है. इसके बावजूद, रोहित की यह जीत काबिले तारीफ है.

इंग्लैंड में जीत का डंका बजाने वाले रोहित अहलावत ने बताया कि उन्हें पार्टी ने करीब दो महीने पहले प्रत्याशी घोषित किया था. इस समय के दौरान उन्होंने डोर टू डोर जाकर स्थानीय लोगों से वोटों की अपील की और जीत हासिल कर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया. उन्होंने बताया कि अब वह दोनों पदों पर रहकर अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करेंगे. उनकी इस शानदार उपलब्धि पर उनके पैतृक गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit