जापानी फुलझड़ी से हरियाणा के छोरे ने रचाई शादी, दोनों की ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी

झज्जर | हरियाणा में इन दिनों एक शादी काफी सुर्खियां बटोर रही है. मामला हरियाणा के झज्जर जिले से संबंधित है. जहां जापानी गुड़िया से प्यार होने के कारण सुनील ने झज्जर में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली. जापान में रहने वाले रयोको और सुनील की शादी में जापानी परिवार ने हरियाणवी गाने पर जमकर डांस भी किया है. डीजे की धुन पर दूल्हे पक्ष की महिलाओं के साथ डांस करती जापानी महिलाओं ने भी शादी में खूब धमाल मचाया. दोनों के परिवार भी खुश हैं.

Jhajjar Japan

ऐसे हुई मुलाकात

जापानी डॉल से सुनील की पहली मुलाकात कॉफी मीट बैगल एप पर हुई थी. कुछ दिन बात हुई फिर मुलाकात हुई. पहली ही मुलाकात में दोनों एक- दूसरे को अपना दिल दे बैठे और जिंदगी भर साथ रहने की कसमें भी लीं. सुनील ने बताया कि कल्चरल डिफरेंस के चलते शुरुआत में उन्हें कुछ फील हुआ लेकिन जब मिलते रहे तो लगा कि साथ जिंदगी बितानी है और आज शादी कर ली.

सिंगापुर में इंजीनियर है सुनील

सुनील की उम्र 36 साल है. सुनील सिंगापुर की राकुटेन कंपनी में एक इंजीनियर के रूप में काम करता है. सुनील की दुल्हनियां भी सिंगापुर में काम करती हैं. भारत की दुल्हन बनी रयोको ने भी नमस्ते इंडिया कहकर अपनी शादी की खुशी जाहिर की. रयोको हिंदी नहीं जानती लेकिन दिल की भाषा अच्छी तरह समझता है. रयोको का कहना है कि वह भारतीय संस्कृति को सीखने और समझने की कोशिश कर रही हैं.

जापान में भी होगी शादी

सुनील के माता-पिता झज्जर में रहते हैं. सुनील के दो भाई भी हैं. दोनों शादीशुदा हैं और परिवार सालों से सुनील की शादी का इंतजार कर रहा था. जब सुनील ने जापानी दुल्हन के बारे में घर पर बताया तो मां ने कहा कि वह उससे कैसे बात करेगी. न वो उसकी भाषा समझती है और न मैं उसे समझ पाऊंगी लेकिन बेटे के प्यार के लिए मां ने भी हां कर दी.

मां का कहना है कि वह सांकेतिक भाषा और कुछ हिंदी में बात करती हैं. माता- पिता अपने बेटे के लिए खुश हैं. सुनील यादव सिंगापुर में ट्रांसलेशन मॉड्यूल बनाने का काम करते हैं. सुनील का कहना है कि उनकी शादी मई में जापान में भी मनाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit