झज्जर | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. इसी को देखते हुए अब राज्य से लंबी दूरी की बसों का संचालन भी किया जा रहा है. इसके अलावा, साथ लगते राज्यों के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए भी सीधी बस सेवा की शुरुआत की गई है. यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए रोड़वेज बेड़े में BS- 6 मॉडल आधारित नई बसें शामिल की जा रही है.
झज्जर से मेरठ तक बस सेवा शुरू
हरियाणा परिवहन विभाग झज्जर डिपो द्वारा उत्तर प्रदेश के मेरठ (Jhajjar to Meerut Bus) तक सीधी बस सेवा की शुरुआत की गई है. यह बस सुबह 6 बजे झज्जर बस स्टैंड से रवाना होकर छारा, सांपला, खरखौदा, गौरीपुर, बागपत होते हुए मेरठ पहुंचेगी. वापसी में यह बस मेरठ से सुबह साढ़े 10 बजे झज्जर के लिए रवाना होगी.
डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि सीधी बस सेवा के संचालन से यात्रियों को काफी फायदा होगा और उन्हें आरामदायक सफर करने में आसानी होगी. यात्रियों की मांग पर इस बस सेवा का संचालन किया जा रहा है. अन्य कई रूटों पर भी सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग हो रही है, जिसपर भी बहुत जल्द फैसला लिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!