झज्जर | हरियाणा विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित हार झेलने वाली कांग्रेस पार्टी (Haryana Congress) चुनावी परिणाम के लगभग 2 महीने बाद भी नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं कर पाई है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ रघुवीर कादियान का नेता प्रतिपक्ष को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.
जल्द साफ होगी तस्वीर
कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बनने की तस्वीर जल्द ही साफ हो जाएगी. फिलहाल, 37 विधायकों की राय लिफाफे में बंद है. उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष का चयन करने के लिए दिल्ली से ऑब्जर्वर आए थे, जिन्होंने एक-एक करके सभी विधायकों से राय ली थी. अब फैसला हाईकमान को करना है. बहुत जल्द, नेता प्रतिपक्ष का नाम सामने होगा.
हाईकमान का फैसला सर्वोपरि
रघुवीर कादियान का नाम भी नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में चल रहा है, तो इसके जवाब में उन्होंने ना तो जिम्मेदारी लेने की हामी भरी और ना ही इंकार किया. उन्होंने कहा कि इसका फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा और पार्टी का फैसला सर्वोपरि होगा. कादियान ने कहा कि हम कांग्रेस के सच्चे अनुशासित सिपाही है और सदैव पार्टी हाईकमान के फैसले को सिर झुकाकर स्वीकार किया है.
मजबूती से निभाएंगे विपक्ष की भूमिका
प्रदेश की नवनियुक्त बीजेपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए रघुवीर कादियान ने कहा कि फिलहाल नई सरकार का हनीमून पीरियड चल रहा है. अभी चाल रंग- ढंग देखे जाएंगे, इसके बाद ही सरकार को लेकर कोई बयान दिया जा सकता है. यदि सरकार कोई गलत काम करेगी तो मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभाते हुए उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!