हरियाणा- दिल्ली की इन सीमाओं पर भारी पुलिसबल तैनात, खापों के जंतर- मंतर पर पहुंचने की संभावना

नई दिल्ली | यौन शौषण के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर- मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अब हरियाणा के किसानों और खापों का समर्थन मिलने लगा है. हरियाणा, राजस्थान, यूपी से खाप पंचायतों के प्रतिनिधि आज दिल्ली पहुंचकर पहलवानों की आवाज बुलंद करेंगे.

kisan aandolan

ऐसे में दिल्ली आने वाले किसानों और खाप प्रतिनिधियों पर नजर रखने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस का कड़ा पहरा हो गया है. दिल्ली के टीकरी, सिघूं और झाडौदा बार्डर पर दोनों ओर दिल्ली और हरियाणा पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है. पुलिस ने चेतावनी जारी कर कहा है कि किसी भी संदिग्ध वाहन की दिल्ली में एंट्री नहीं होने दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

बहादुरगढ़ से होकर दिल्ली में एंट्री करने वाले वाहनों की पहले हरियाणा पुलिस जांच कर रही है और फिर दिल्ली पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है. बहादुरगढ़ क्षेत्र में दिल्ली से लगते पांच बॉर्डर पर नाके लगाए गए हैं और यहां भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. इनमें झाड़ौदा बॉर्डर, सेक्टर- 9 मोड़, निजामपुर बॉर्डर, कानोन्दा- दिल्ली बॉर्डर के अलावा टीकरी बॉर्डर शामिल हैं.

टीकरी बार्डर पर दिल्ली पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है और पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है. देर रात से ही यहां वाहनों की जबरदस्त चेकिंग चल रही है और जिस वाहन में किसान या खाप पंचायतों से संबंधित कोई व्यक्ति नजर आ रहा है, उसे वापस लौटा दिया जा रहा है. वहीं रविवार को दिल्ली में जंतर- मंतर पर पहलवानों के समर्थन में महापंचायत आयोजित करने और किसानों ने भी अपनी मांगों के समर्थन में पंचायत करने का आह्वान किया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा- दिल्ली बार्डर पर CRPF और RAF के जवानों की मदद भी ली जा सकती हैं. बता दें कि रविवार को सोनीपत के छिछड़ाना गांव में पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के आह्वान पर पहलवानों की आवाज बुलंद करने के लिए एक महापंचायत बुलाई गई है.

इस महापंचायत में हरियाणा से खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में दिल्ली पुलिस किसी भी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है. दिल्ली सरकार का कहना है कि दोबारा किसान आंदोलन जैसे हालात पैदा न हो, इसलिए पहले से ही पूरी तैयारी के साथ सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद कर दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit