बहादुरगढ़|पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की बदमाशों ने सरेआम गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया है. उन्हें बहादुरगढ़ के बराही फाटक के पास दनादन गोलियां चलाकर मौत के अंजाम तक पहुंचा दिया गया है. इस हमले में राठी सहित एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है जबकि 2 सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप में घायल हो गए हैं.
पुलिस ने बताया कि आईएनएलडी प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी गाड़ी की अगली सीट पर बैठे हुए थे और उनकी गले और कमर में गोलियां लगी थीं. उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार ब्रह्मा शक्ति अस्पताल में चल रहा है. अब इनेलो विधायक अभय चौटाला ने नफे सिंह राठी की मौत की पुष्टि की है.
2 बार रहे हैं विधायक
नफे सिंह राठी दो बार विधायक रह चुके हैं और हरियाणा की पूर्व विधायक एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
इस वारदात के पीछे गैंगस्टर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके करीबी काला जठेड़ी पर शक जताया जा रहा है. पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या के पीछे प्रोपर्टी विवाद बताया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!