कोरोना महामारी को लेकर अलर्ट पर हरियाणा सरकार, झज्जर AIIMS में की गई मॉक ड्रिल

झज्जर | देशभर में कोरोना महामारी फिर से लोगों को डरा रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा लगातार बढ़ने से केंद्र सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है. केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि कोरोनावायरस के प्रभाव पर अंकुश लगाने लगाने की दिशा में हरसंभव तैयारियां शुरू की जाए. ऐसे में सभी राज्यों ने इस दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए हैं ताकि महामारी विकराल रूप धारण न करें.

corona checkup

झज्जर AIIMS में मॉक ड्रिल

केन्द्र सरकार के निर्देश के बाद हरियाणा सरकार ने भी कोरोनावायरस से बचाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. यहां COVID- 19 की तैयारियां के मद्देनजर एक मॉक ड्रिल किया गया. डॉ. सुषमा भटनागर ने बताया कि कोरोनावायरस से निपटने के लिए अस्पताल की तैयारी क्या है, इसके लिए मॉक ड्रिल किया गया है. मॉक ड्रिल का मकसद वक्त पर खामियों को दुरुस्त कर तैयारियों को अधिक पुख्ता करना है.

दवाइयों और ऑक्सीजन का स्टॉक भी देखा

COVID मॉक ड्रिल में देखा जाता है कि हेल्थ डिपार्टमेंट और स्टाफ इमरजेंसी की स्थिति को कैसे संभालते हैं. वे किस तरह उपलब्ध संसाधनों का पूरा उपयोग करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलाज उपलब्ध कराते हैं. अस्पतालों में इंतजामों को परखा जाएगा.

इसमें अस्पतालों के इन्फ्रास्ट्रक्चर, दवाइयों के स्टॉक, ऑक्सीजन की उपलब्धता, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, एंबुलेंस, टेस्टिंग किट, डॉक्टरों और स्टाफ की संख्या इत्यादि का जायजा लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit