पुलिस ने सुलझाई मटरू पहलवान की हत्या की गुत्थी, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

झज्जर । पुलिस ने छारा गांव के समाजसेवी पहलवान मटरू की हत्या की गुत्थी सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है. बता दे कि गांव के ही 3 युवकों ने पहलवान मटरू की गोली मारकर हत्या कर दी थी, साथ ही उसकी स्कॉर्पियो लेकर भी फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में हिमांशु नाम के एक आरोपी को अरेस्ट किया. वहीं आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद हुई है.

police

पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता सुलझाई मटरू केस की गुत्थी

आरोपी ने इस वारदात को अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया. वहीं एएसपी अमित कुमार ने बताया कि उन्होंने हिमांशु को कन्नौदा गांव के पास से अरेस्ट किया. वहीं अन्य दो आरोपियों की अलग-अलग टीमे दबिश दे रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. एएसपी ने बताया कि इस वारदात में शामिल तीनों आरोपी नशे के आदी हैं. वारदात को अंजाम देने से पहले भी उन्होंने शराब और सुल्फा का सेवन किया था. इसके बाद उन्होंने घर जा रहे समाजसेवी पहलवान की गाड़ी को रुकवाया और उससे पैसे मांगने लगे. जब मटरू पहलवान ने आरोपियों को पैसे देने से इंकार कर दिया, तो उन्होंने मटरू की गोली मारकर हत्या कर दी.

साथ ही उसकी गाड़ी को लेकर फरार हो गए. गिरफ्तार किए गए आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.  जहां उसकी रिमांड की अपील की जाएगी. वही उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कई और वारदातों का खुलासा होगा. पुलिस द्वारा इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. पहलवान समाज सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करते थे.  वह गांव की कई गरीब कन्याओं की शादी करवा चुका था और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ गांव में साफ सफाई के लिए भी अभियान चलाता था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit