बहादुरगढ़ | हरियाणा विस चुनाव की उठा- पटक के बीच झज्जर जिले की बहादुरगढ़ विधानसभा सीट पर BJP को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहें हैं. यहां कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल होकर पार्टी का कुनबा मजबूत कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी का ग्राफ डाउन हो रहा है. कई नेताओं की भगदड़ ने बीजेपी खेमे में खलबली मचा दी है.
ब्लॉक समिति के पार्षदों ने छोड़ी BJP
सोमवार को जहां बीजेपी महिला मोर्चा और किसान मोर्चा के बड़े नेता नीना राठी और सतपाल राठी ने भाजपा छोड़ी थी, तो वहीं आज भाजपा के 9 ब्लॉक समिति के पार्षदों और भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है. ब्लॉक समिति के 9 सदस्य और बीजेपी मंडल अध्यक्ष विजय ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र जून की मौजूदगी में पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की है.
कांग्रेस पार्टी की लहर
बहादुरगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र जून ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने वाले सभी पार्षदों और पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर चलेंगे और कांग्रेस पार्टी में पूरा मान- सम्मान भी देंगे. जिस भरोसे के साथ आज ये लोग कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हैं, वो कभी टूटने नहीं दूंगा.
कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र जून ने कहा कि बीजेपी के दस साल के कुशासन से आज हर वर्ग दुखी हैं. सूबे की जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में नजर आ रही है. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की लहर छाई हुई है. जनता भुपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा को एक बार फिर विकास की पटरी पर दौड़ता हुए देखना चाहती है. उन्होंने कहा कि 25 सितंबर के बाद बीजेपी के कई अन्य पार्षद भी कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े नजर आएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!