झज्जर | मौजूदा समय में बेटियां हर जगह अपना दबदबा कायम करने का काम कर रही हैं. इसी क्रम में हरियाणा के झज्जर जिले के गांव निमाना की पलक ने एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए 2 मेडल जीते. पलक की इस उपलब्धि से गांव में भी खुशी का माहौल है. गांव के लोगों ने एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. इस दौरान लोगों ने कहा कि जीत से गांव, जिला, राज्य ओर देश का नाम रोशन हुआ है.
242.1 स्कोर के साथ जीता स्वर्ण पदक
आपका जानकारी के लिए बता दिया जाए कि पलक ने 10 मीटर एयर इंडिविजुअल में 242.1 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता है. टीम इवेंट में पलक ने सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. पलक की यह उपलब्धि गांव में खुशी का प्रतीक है जिससे परिवार समेत गांव के लोग खुश हैं.
पलक ने जीती हर प्रतियोगिता
पलक के चाचा जगबीर ने बताया कि उनके भाई जोगेंद्र के तीन बच्चे (2 बेटियां और एक बेटा) हैं, पलक ने साल 2018 में गुड़गांव के स्कूल में पढ़ाई के दौरान शूटिंग शुरू की थी. इस खेल के बाद कई पदक जीते, वह फ्रैट के करण सिंह रेंज में अभ्यास करती थी. शूटिंग चुनने के बाद उन्हें परिवार का पूरा सहयोग मिला और हर प्रतियोगिता जीती.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!