झज्जर | हरियाणा के झज्जर जिलें में शादी-समारोह के दौरान एक फोटोग्राफर की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. घायल अवस्था में फोटोग्राफर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं फोटोग्राफर पर हुएं हमले के विरोध में फोटोग्राफर वेलफेयर संघ के सदस्यों में भारी आक्रोश बना हुआ है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई है.
पूरा मामला झज्जर जिलें के गांव गुभाना का बताया जा रहा है जहा अमन नाम के फोटोग्राफर ने बैटरी का हवाला देते हुए ड्रोन को नीचे उतार दिया तो उसे बुरी तरह से पीटा गया. जिसके बाद घायल अमन को झज्जर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं घटना के 2 दिन बाद तक भी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज न होने पर फोटोग्राफर वेलफेयर संघ ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और इस संबंध में एसपी वसीम अकरम से मुलाकात करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
फोटोग्राफर वेलफेयर संघ के अध्यक्ष संजीव ढुल ने कहा कि एसपी ने मुलाकात के दौरान दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेश के साथ- साथ देशभर के फोटोग्राफरों को भी विरोध प्रदर्शन में शामिल किया जाएगा. संजीव ढुल ने कहा कि एसपी से मुलाकात के बाद पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लिया गया है व फोटोग्राफर अमन का मैडिकल चेकअप करने के बाद उसके बयान दर्ज किए गए हैं.
वहीं इस मामले को लेकर एसपी वसीम अकरम ने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. पीड़ित फोटोग्राफर अमन का बयान दर्ज किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!