धुंध व कोहरे से बचाव के लिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन बातों का रखें ध्यान

झज्जर | आगामी दिनों में ठंड बढ़ने वाली है. जिसकी वजह से संभावित धुंध, कोहरा, खराब मौसम के कारण अदृश्यता कम हो जाएगी. इसी को लेकर पुलिस विभाग द्वारा वाहन चालकों के लिए यातायात एडवाइजरी जारी की गई है. झज्जर के एसपी वसीम अकरम ने बताया कि यातायत को सुरक्षित व बाधा रहित बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जरूरी है.

traffic jam

वहीं एसपी ने कहा कि धुंध व कोहरे की वजह से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने से न केवल वाहन चालक स्वयं को बल्कि दूसरों की भी सुरक्षित रख सकते है. उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन चालक शराब अथवा किसी अन्य तरह का नशा करके वाहन ना चलाएं. वहीं वाहन चलाते समय वाहन चालक स्पीड का भी ध्यान रखें.

इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

  1. वाहन चालक वाहनों की हेड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित इंडिकेटर, ब्रेक, टायर हीटिंग आदि सिस्टम को दुरुस्त रखें.
  2. धुंध के दौरान यात्रा करते समय वाहन चालक लो बीम हैड लाइट का इस्तेमाल करें.
  3. यदि धुंध की वजह से दृश्यता कम है, तो इंडिकेटर को भी लगातार ऑन रखें.
  4. वाहन के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लाइट और रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगवाएं.
  5. धुंध के दौरान सड़क पर चलते हुए वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
  6. धुंध के दौरान ज्यादा स्पीड में गाड़ी न चलाए, साथ ही मोबाइल फोन अथवा म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचें.
  7. बाहर की आवाज का ध्यान रखने के लिए वाहनों के शीशे थोड़ा नीचे रखें.
  8. अन्य वाहनों को ओवरटेक ना करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit