मुफ्त में सब्जी लेने वाले पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, शुक्रवार को हुआ था वीडियो वायरल

झज्जर | दुकानदारों से फ्री में सब्जी लेने के मामले में दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसी के साथ उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

Police Suspend

दरअसल कोरोना वायरस के चलते झज्जर की मुख्य सब्जी मंडी बंद हो गई थी. जिसके कारण जगह-जगह सब्जियों की बिक्री शुरू हो गई थी. झज्जर रोड पर भी रेहडियो में सब्जी बिक्री शुरू हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ समय से झज्जर रोड पर मंडी के आसपास लगती सब्जी की दुकानों से पुलिसकर्मी फ्री में सब्जी ले रहे थे. पैसे मांगने पर वो दुकानदारो को धमका देते थे. बताया जा रहा है कि यह सिलसिला काफी दिनों से जारी था. लेकिन शुक्रवार को जब पुलिसकर्मी सब्जी लेने लगे तो किसी समझदार व्यक्ति ने उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर डाल दी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई.

आपको बता दें कि यह मामला झज्जर के सेक्टर 6 थाना क्षेत्र का है. अभी दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान हो गई है और सेक्टर 6 थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के साथ-साथ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit