बुजुर्गो और विकलांगों की बढ़ी मुश्किले, पेंशन के लिए बनने वाले प्रमाण पत्र पर रोक

झज्जर । कोरोना संक्रमित केसों की संख्या में जैसे-जैसे इजाफा हो रहा है, वैसे-वैसे अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगती जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलग-अलग कदम उठाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ़ से जहां ओपीडी के समय में कटौती कर दी गई है, वहीं अस्पतालों में होने वाले सामान्य कामों को भी स्थापित किया जा रहा है.

bhudapa pension

स्थानीय नागरिक अस्पताल द्वारा बुढ़ापा व विकलांग पेंशन के लिए प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी कार्यों को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ डीएस सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit