झज्जर | भारतीय कुश्ती संघ (WFI) में मचे बवाल के बीच आज अलसुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हरियाणा के एक गांव में पहलवानों से मिलने पहुंचे हुए हैं. WFI से विवाद के बीच राहुल गांधी झज्जर जिले के गांव नारा स्थित अखाड़े में पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बजरंग पूनिया भी मौजूद रहे. बता दें कि बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया से इसी अखाड़े से कुश्ती की शुरुआत की थी.
पहलवानों के बीच बैठें दिखाई दिए राहुल गांधी
राहुल गांधी इस अखाड़े में करीब एक घंटे तक रहें और इस दौरान उन्होंने पहलवानों के बीच बैठकर उनकी बातों को सुना. वहीं, अखाड़े में कुश्ती के दांव- पेच सीखने वाले नए पहलवानों से भी उन्होंने मुलाकात की. भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के मुख्य चेहरों में शामिल बजरंग पूनिया इस दौरे पर राहुल गांधी के साथ चलते दिखाई दिए.
पहलवानों का विरोध हैं जारी
भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष बने संजय सिंह के विरोध में हिंदुस्तान की एकमात्र ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. वहीं, बजरंग पूनिया भी पीएम आवास के बाहर अपना पदमश्री पुरस्कार छोड़कर चले आए थे. हालांकि, इस विरोध के बाद केन्द्र सरकार ने भारतीय कुश्ती संघ की नवनिर्वाचित बॉडी को सस्पेंड कर दिया है लेकिन पहलवानों का विरोध जारी है.
कल यानि मंगलवार को ही महिला पहलवान ने भी अपने पुरस्कारों को लौटाने का ऐलान किया है. पीएम मोदी के नाम लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा कि कुश्ती खिलाड़ियों को अपमान सहना पड़ रहा है. साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ दी, बजरंग पूनिया ने पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिया. देश के लिए ओलम्पिक पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को यह सब करने के लिए क्यों मजबूर होना पड़ा, यह पूरा देश जानता है. आप देश के मुखिया हैं और आप तक भी यह मामला पहुंचा होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!