झज्जर जिले के 3 गांव में निर्विरोध चुने गए सरपंच, पहल की जमकर हो रही प्रशंसा

झज्जर | खंड के दो गांवों में सरपंच का चुनाव निर्विरोध हो गया है. हालांकि, एक गांव में सहमति बन गई और दूसरे गांव में विरोधी का नामांकन रद्द कर दिया गया. इस तरह रोहताश नए गांव सैनियान से सरपंच चुने गए जबकि असौदा सीवान से संदीप का सरपंच बनना तय है. साल्हावास खंड के फतेहपुर गांव में सर्वसम्मति से ईश्वर सिंह को सरपंच चुना गया है. रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि असोदा सीवान में विनोद और रोकी का नामांकन रद्द कर दिया गया. दोनों पिता पुत्र हैं. चौथा नामांकन ओमप्रकाश से हुआ जो संदीप के पिता हैं. ओमप्रकाश ने एहतियात के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया था, जिसे शुक्रवार को वापस ले लिया गया. ऐसे में संदीप का ही नामांकन रह गया. उन्हें निर्विरोध निर्वाचित सरपंच घोषित किया गया.

SARPANCH

सरपंच पद के लिए हुए थे कुल छह नामांकन

वहीं, नया गांव सैनियान में सरपंच पद के लिए कुल छह नामांकन हुए थे. इनमें से दो नामांकन कवरिंग के रूप में थे. शेष चार नामांकन मुख्य थे. रोहताश के अलावा पूर्व सरपंच जगबीर, रघबीर, कृष्णा और धीरज को मनोनीत किया गया. अन्य सभी पांच नामांकन वापस ले लिए गए. इसके लिए गांव में बैठक की गई और रोहताश के नाम पर सहमति बनी. इस पर गांव के लोगों ने निर्वाचित सरपंच को मिठाई खिलाकर निर्विरोध स्वागत किया. इन दोनों गांवों में 14 पंचों को भी निर्विरोध निर्वाचित करने का निर्णय लिया गया है.

सैनियान के नए गांव में कुल नौ वार्ड हैं, जिनमें से छह में एक-एक प्रत्याशी रह गया है. अब सिर्फ तीन वार्डों में चुनाव होंगे. असौदा सीवान में कुल 11 वार्डों में से आठ वार्डों में निर्विरोध चुनाव हुए. अब तीन वार्डों में मतदान होगा. वहीं अन्य गांवों में भी बड़ी संख्या में पंचायत सदस्य निर्विरोध आ गए हैं. कुछ ऐसे भी हैं जहां पर सरपंच निर्विरोध चुने जाने को लेकर खबरें हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit