झज्जर | सावन के पवित्र महीने में बड़ी संख्या में कांवड़िए गंगोत्री, हरिद्वार और ऋषिकेश से गंगा जल लेकर अपने- अपने गंतव्य स्थानों की ओर बढ़ रहे हैं. कल यानि 2 अगस्त को महाशिवरात्रि पर्व है और सभी कांवड़िए शिव की मूर्ति का गंगा जल से जलाभिषेक करेंगे. वहीं, हर बार की तरह इस बार भी कांवड़ यात्रा (Kavad Yatra) में भक्ति के अनेक रंग देखने को मिल रहें हैं. कुछ ऐसा ही नजारा झज्जर जिले के एक पार्षद की कांवड़ से देखने को मिल रहा है, जो चौतरफा सुर्खियों में छाई हुई है.
दीपेंद्र हुड्डा की जीत की मन्नत पूरी
झज्जर जिले के वार्ड नंबर- 12 से पार्षद नरेश उर्फ आलू बाल्मीकि ने रोहतक लोकसभा सीट से दीपेंद्र हुड्डा की जीत की मन्नत मांगी थी. मन्नत पूरी होने पर वह गंगोत्री से शिव कांवड़ लेकर पैदल झज्जर पहुंचा है. इस पार्षद की कांवड़ में गंगा जल के साथ दीपेंद्र हुड्डा की तस्वीर लगी हुई है. इस शिव भक्त की भक्ति ने श्रद्धा और आस्था को बराबर लाकर खड़ा कर दिया है.
पार्षद नरेश ने बताया कि जिस तरह से देशभर में राहुल गांधी की लोकप्रियता में इजाफा हो रहा है, ठीक उसी तरह हरियाणा में भी दीपेंद्र हुड्डा की लोकप्रियता दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा की रोहतक लोकसभा सीट से जीत की दुआ मांगी थी, जो शिव शंकर भगवान ने पूरी कर दी. इसलिए वह गंगोत्री से पैदल कांवड़ लेकर आए हैं.
दीपेंद्र हुड्डा के CM बनने की मनोकामना
झज्जर शहर के वार्ड नंबर- 12 से पार्षद नरेश उर्फ आलू बाल्मीकि ने अब दोबारा भगवान शिव शंकर से मन्नत मांगी है कि यदि दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री बनते हैं, तो वह फिर से भगवान भोलेनाथ के द्वार जाएंगे और कांवड़ लेकर आएंगे. उन्होंने कहा कि भोलेनाथ में उनकी पूरी आस्था है और वह उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!