हरियाणा के लिए बड़ी खुशखबरी, शूटर मनु भाकर ने क्वालीफाई किया पेरिस ओलम्पिक का टिकट

झज्जर | खेल मैदान से हरियाणा के लिए एक और गौरवमई खबर सामने आई है. झज्जर जिले की शूटर बेटी मनु भाकर (Manu Bhakar) ने पेरिस ओलम्पिक खेलों (Olympic Games Paris 2024) के लिए क्वालीफाई कर लिया है. मनु भाकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक खेलों में हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व करेगी. मनु पेरिस ओलम्पिक में 10 मीटर, 50 मीटर और मिक्स डबल्स इवेंट में हिस्सा लेगी.

Manu Bhakar Jhajjahr

सबसे सफल शूटर बनकर उभरी मनु

मनु भाकर ओलंपिक चयन ट्रायल की सबसे सफल शूटर बनकर उभरी हैं. हरियाणा की इस शूटर ने 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल के कुल आठ में से चार ट्रायल में जीत हासिल की. उन्होंने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में 240.8 का स्कोर कर जीत हासिल की. वो दोनों ही इवेंट में पेरिस ओलंपिक के लिए चुनी जाने वाली टीम में शीर्ष पर हैं.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

गोल्ड मेडल पर रहेगा निशाना

पेरिस ओलम्पिक का टिकट कटाने वाली मनु भाकर ने बताया कि इतने बड़े इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व करना वाकई बहुत बड़ी बात है. ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने पर बहुत खुशी है. उन्होंने कहा कि पेरिस ओलम्पिक में 10 मीटर, 50 मीटर और मिक्स डबल्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इस खुशी को दोगुना करना सबसे बड़ा लक्ष्य रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

हरियाणा सरकार से नहीं मिली सुविधाएं

मनु भाकर ने कहा कि केंद्र सरकार ने खिलाड़ियों का बहुत सहयोग किया है, लेकिन शूटिंग के खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार से कोई खास सुविधाएं नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में शूटिंग के लिए कोई बढ़िया रेंज नहीं है. मेरे परिवार ने मेरे खेल को निखारने के लिए हर कदम पर मेरा सहयोग किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit