झज्जर | पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज़ पदक जीतकर मनु भाकर (Manu Bhaker) देशभर में सबकी चहेती बन गईं. आज रविवार को वह अपने नाना के घर झज्जर पहुंची, जहां उनका जिला प्रशासन सहित तमाम लोगों ने जोरदार स्वागत किया. गुरुग्राम रोड स्थित गौशाला के पास जिला उपयुक्त शक्ति सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया और आशीर्वाद दिया.
खानपुर खुर्द में पहुंची नाना के घर
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर आज रविवार को झज्जर स्थित खानपुर खुर्द में अपने नाना के घर पहुंची. इस दौरान सभी स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने गौशाला में कामधेनु गाय की परिवार सहित पूजा आराधना की. उन्होंने सबका धन्यवाद देते हुए कहा कि वह अगली बार के लिए और ज्यादा मेहनत करेगी और गोल्ड जीतकर लेंगे.
शादी के सवाल का दिया ये जवाब
मनु भाकर से शादी को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि अभी उनका फोकस सिर्फ खेलों पर ही है. वह अभी 3 महीने का खेल से ब्रेक लेंगी और भविष्य में इसके बारे में सोचेंगी. बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने लगातार दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए. ऐसे करके वह पहली ऐसी महिला बन गई, जिन्होंने ओलंपिक गेम में दो मेडल जीते हैं. तब से वह लगातार मीडिया में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. भारत वापसी के बाद वह कई प्रोग्राम्स में शरीक हो रही हैं. हर जगह उनका जोरदार स्वागत भी किया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!