हरियाणा में रेलयात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, बहादुरगढ़ के रास्ते दिल्ली जाने वाली ये ट्रेनें 25 सितंबर तक रद्द

झज्जर | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. प्रदेश के विभिन्न स्थानों से संचालित होकर बहादुरगढ़ के रास्ते दिल्ली जाने वाली 3 पैसेंजर ट्रेनें रद्द (Passenger Train Cancel) कर दी गई है. ये ट्रेनें 12 अगस्त से 25 सितंबर तक रद्द रहेगी. ऐसे में रोजमर्रा के कामों और दिल्ली पढ़ने जाने वाले स्टूडेंट्स को परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

Train

रद्द करने की वजह

बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक यशपाल मीणा ने बताया कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर-2 पर वाशिंग लाइन को बदलने का काम किया जाएगा, जिसके चलते इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

रद्द ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन नंबर 04432, जाखल से पुरानी दिल्ली पैसेंजर
  • ट्रेन नंबर 04425, पुरानी दिल्ली से नरवाना पैसेंजर
  • ट्रेन नंबर 04426, जींद से नरवाना पैसेंजर
  • ट्रेन नंबर 14024, करुक्षेत्र से पुरानी दिल्ली
  • ट्रेन नंबर 14023, पुरानी दिल्ली से कुरूक्षेत्र

वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग

दिल्ली- रोहतक रेल यात्री समिति के प्रवक्ता सतपाल हाडा ने कहा कि रेलवे को तब तक वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े. इन ट्रेनों को रद्द करने की बजाय शकूरबस्ती या किशनगंज से चलाया जाए, क्योंकि यह ट्रेन यात्रियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

उन्होंने कहा कि यह एक या दो दिन की नहीं बल्कि पूरे 45 दिन की बात है. बहादुरगढ़ से काफी संख्या में प्रतिदिन दिल्ली और रोहतक की तरफ दैनिक यात्री और स्टूडेंट्स आवागमन करते हैं. ऐसे में इतने लंबे समय तक ट्रेनें रद्द होने से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. बेहतर होगा कि रेलवे किशनगंज या शकूर बस्ती तक ट्रेनों के संचालन का फैसला लें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit