झज्जर | हरियाणा में झज्जर के बहादुरगढ़ जिले के दो लोग आइडिया को अमल में लाकर अब व्यवसायी बन गए हैं. दोनों ने मिलकर एक ऐसा आविष्कार है जिससे अब 1 घंटे में 10 से 12 हजार ईटें बनाई जा सकती है. इसकी तारीफ हर जगह हो रही है. वहीं, इस अविष्कार से तकनीक के क्षेत्र में भी क्रांति आई है. तकनीक के क्षेत्र में यह भारत की शानदार उपलब्धि है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह इनोवेटर्स से बात कर रहे हैं और उनके प्रयासों की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही कहा कि इन दोनों से सीखने को मिलता है कि कैसे जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं.
SnPC Machines Pvt के संस्थापक सतीश कुमार और सह-संस्थापक विलास छिकारा ने एक ऐसी मशीन का आविष्कार किया है जो केवल एक घंटे में 12,000 ईंटों का उत्पादन कर सकती है. सतीश कुमार के मुताबिक यह मशीन दुनिया में अपनी तरह की इकलौती मशीन है. मशीन उत्पादन लागत और समय को कम करती है जो निर्माता के लिए लाभ में परिवर्तित हो जाती है.
मशीन को “पहियों पर ईंट की फैक्ट्री” के रूप में पेश किया गया है. कुमार ने कहा, “कम पानी की खपत के साथ-साथ इस मशीन द्वारा बनाई गई ईंटें अन्य समान ईंटों की तुलना में तीन गुना मजबूत हैं.”
मशीन को 64 लाख में खरीदा जा सकता है. इनोवेटर्स का दावा है कि यह पारंपरिक उत्पाद के मुकाबले बिना किसी गुणवत्ता समझौता के उत्पादन लागत को 40% तक कम कर देता है. संस्थापक, सह-संस्थापक को फरवरी 2021 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करने का भी मौका मिल चुका है.
हरियाणा में विलास जी और सतीश जी ने मिलकर एक अनोखी मशीन बनाई है जो मात्र 1 घंटे में 10 से 12 हज़ार ईंटें तैयार करती है। तकनीक के क्षेत्र में ये भारत की शानदार उपलब्धि है।
भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें सही मंच की ज़रूरत है। यही प्रतिभाएँ मिलकर भारत को नम्बर-1 बनाएँगी। pic.twitter.com/GCBDa88kIg
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 25, 2022
बातचीत में तारीफ करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत में टैलेंट की कमी नहीं है. बस उन्हें सही मंच की जरूरत है. यही प्रतिभाएं मिलकर भारत को नंबर वन आगे चलकर बनाएंगी. अरविंद केजरीवाल ने तारीफ करते हुए दोनों को भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!