शादी वाले घर में पसरा मातम, दुल्हे की मां को गोली मार सात लोगों को कर दिया घायल, जानिए पूरा मामला

झज्जर ।  झज्जर के गांव सुरहेती में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग तक कर डाली. इस फायरिंग में एक महिला को गोली जाकर लगी. इस झगड़े में दोनों पक्षों के 7 लोगों को चोटे आई. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था, इसी बीच महिला की गंभीर हालत के चलते, उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया.

crime

महिला की गंभीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई रेफर किया गया 

वही गांव सुरेहती निवासी परमिंदर ने बताया कि उसके चचेरे भाई नरेंद्र की 16 फरवरी को शादी होनी है. शनिवार को घर पर नरेंद्र के बान बैठने का कार्यक्रम चल रहा था. जब नरेंद्र घर से बाहर निकला तो उनके पड़ोस में रहने वाले युवको ने झगड़ा शुरु कर दिया और खींच कर उसको अपनी तरफ ले गया. युवक नरेंद्र की मां बचाव के लिए बीच में आई. हमलावर ने इसी बीच फायरिंग शुरू कर दी. गोली विमला देवी के पेट पर जाकर लगी. हमलावर पक्ष के अन्य लोग अपने साथ लाठी-डंडे लेकर आए थे. उन्होंने नरेंद्र व उसके परिवार पर हमला कर दिया. इसमें नरेंद्र, उसकी मां , परमेंद्र व सुरेंद्र को चोटे आई. बता दे कि विमला देवी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया. वही बाकी सभी का अस्पताल में ही उपचार चल रहा है.

मौके पर पहुंची पुलिस, किया आरोपियों पर मामला दर्ज 

दूसरे पक्ष के बलवान, मोहित व हवा सिंह को भी चोटें आई, उन्हें भी जिला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. परमेंद्र ने बताया कि उसका भाई नरेंद्र फौजी है, हमलावरों ने पहले भी उसे फोन पर धमकी दी थी. परमेंद्र ने नरेंद्र को फोन दिखाते हुए कहा था कि आरोपित युवक ने गोली मारकर, मारने की धमकी दी व साथ ही अपशब्दों का प्रयोग भी किया. शनिवार को उन्होंने जैसे धमकी दी थी, उस बात को सच साबित कर दिया. बता दे कि दोनों पक्षों में पहले भी झगड़ा हो चुका है. पुलिस में एफ आई आर भी दर्ज करवाई गई थी. उस दौरान भी पंचायत में आपसी समझौते हो गया था. जिसके चलते दोनों ने रंजीशे पाल रखी थी. इसी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला किया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची . पुलिस ने घायल दुल्हे नरेंद्र का बयान दर्ज किया. हमलावर पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के लिए एफ आई आर दर्ज की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit