झज्जर का पहलवान मोहित बना वर्ल्ड चैंपियन, गोल्ड जीतकर हरियाणा का नाम किया रोशन

झज्जर | हरियाणा के जिला झज्जर के साल्हावास क्षेत्र के रुडियावास गांव के पहलवान मोहित चाहर उर्फ ​​मारिंडा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. यह प्रतियोगिता मध्य पूर्व के देश जॉर्डन में चल रही है. वह पुरुषों के 61 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती वर्ग में U20 विश्व चैंपियन बन गए हैं. स्वतंत्रता दिवस पर पहलवान ने एकतरफा मुकाबले में सेमीफाइनल जीता था और अब गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. गांव में उत्साह का माहौल है.

Mohit Kumar Jhajjar

चाचा से प्रेरित होकर कुश्ती में उतरा

पहलवान मोहित बुपनिया अखाड़े में ट्रेनिंग ले रहे थे. खेल में अपने चाचा सुरेंद्र सिंह से प्रेरित होकर उन्होंने कुश्ती को अपनाया. पहलवान जब चौथी कक्षा में थे तो कुश्ती के अभ्यास के लिए सासरौली के सतीश अखाड़े में जाने लगे. इसके बाद, उन्होंने जयवीर अखाड़ा बुपनिया में कोच जयवीर कोच आदि से प्रशिक्षण प्राप्त कर कुश्ती के गुण सीखे.

एल्डार अखमादुदिनोव को 9- 8 से हराया

सोना जीतना भी भारतीय पहलवान के लिए आसान नहीं रहा क्योंकि मोहित ने 0-6 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एल्डार अखमदुदिनोव की अप्रत्याशित गलतियों का फायदा उठाया और फाइनल में उन्हें 9- 8 से हरा दिया. मोहित शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने इस साल अपने सभी 13 मैच जीते हैं लेकिन, उन्हें कोई हार नहीं मिली है. इस साल उन्होंने एशियन U20 चैंपियनशिप में गोल्ड और एशियन U23 चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit