हरियाणा में फिर दिखा आग का तांडव, 300 एकड़ में गेहूं के फानों के साथ ट्रैक्टर व रीपर मशीन जलकर राख

जींद | हरियाणा के खेतों में एक बार फिर आग ने जमकर तांडव मचाया है. यहां जुलाना क्षेत्र के गांव मेहरड़ा में खेतों में तूड़ी बनाते समय रीपर मशीन में अचानक चिंगारी उठने से आग भड़क उठी और कई एकड़ में गेहूं के फाने जलकर राख हो गए, जिससे किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है.

Fire In Khet

300 एकड़ में नुकसान

मिली जानकारी के अनुसार, गांव मेहरड़ा निवासी आनंद कुमार खेत में फानों से तुड़ी बना रहा था. इस दौरान रीपर मशीन में अचानक चिंगारी उठने से आग लग गई. ट्रैक्टर चालक ने जब नीचे देखा तो कूदकर अपनी जान बचाई. आग इतनी भयंकर थी कि मेहरड़ा के खेतों से होती हुई पड़ोसी गांव लजवाना कलां और रिढाना के खेतों तक जा पहुंची.

किसानों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक 300 एकड़ में गेहूं के फाने जलकर खाक हो चुके थे. वहीं, मौके पर खड़ा ट्रैक्टर व रीपर मशीन भी आग में स्वाहा हो गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit