जींद के इस गांव में एक साथ मिले 41 कोरोना पॉजिटिव, पूरे गांव को किया गया सील

जींद | जिले के गांव बरोली में एक साथ 41 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से सनसनी फ़ैल गई. यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक साथ 206 ग्रामीणों के सैंपल लिए थे जिसमें से 41 केस पॉजिटिव मिले हैं. ग्रामीणों को अब इस बात का डर सता रहा है कि जब 206 में से 41 लोग पॉजिटिव आ गए,जब गांव की पूरी आबादी करीब 3600 लोगों का टेस्ट लिया जाएगा तब क्या होगा. ख़तरे की स्थिति को भांपते हुए पूरे गांव को सील कर दिया गया है.

Lockdown

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पॉजिटिव आएं सभी लोगों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है. जो लोग इनके सम्पर्क में आए थे उनका भी सैंपल लिया जा रहा है. इस दौरान और पॉजिटिव केस सामने आएं तो उन्हें भी होम आइसोलेट किया जाएगा.

सरपंच कृष्ण ने बताया कि ऐतिहात के तौर पर गांव का दूसरे गांव से सम्पर्क काट दिया गया है ताकि गांव हॉट स्पॉट ना बन जाए. सभी ग्रामीणों पर गांव से बाहर आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. सरकारी नौकरी वाले ही गांव से बाहर जा सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit