जींद में पुलिस का गजब कारनामा, अवैध के चलते गिराया गलत मकान

जींद | उचाना में प्रशासन को अवैध कब्जा हटाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा पुलिस टीम उचाना रेलवे स्टेशन से सटी पुरानी अनाज मंडी में जेसीबी लेकर पहुंची. यहां कुछ लोगों ने अवैध रूप से रेलवे की जमीन पर अवैध मकान बना लिए थे. रेलवे पुलिस के अधिकारियों और उचाना पुलिस ने गुरुवार सुबह निर्माण को हटवाया.

Buldozer Destroy House Makan Home

इस दौरान छह-सात घरों को भी तोड़ा गया है. इसके साथ ही एक घर को भी तोड़ा गया, जो रेलवे की जमीन में नहीं बना था. इसके बाद हंगामा हुआ. फिलहाल प्रशासन मौके पर ही मामले को सुलझाने में लगा हुआ है. उचाना में रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के साथ ही कुछ लोगों ने दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे के किनारे घर बना लिया है.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इसे लेकर कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं और अब मुख्यालय से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है. ऐसे में गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में पुलिस बल यहां पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन मौके पर भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल के सामने उनका विरोध प्रदर्शन आगे नहीं बढ़ सका.

इस दौरान जीआरपी के 90 और उचाना पुलिस के 35 पुलिसकर्मी मौजूद थे. प्रशासन की कार्रवाई के चलते यहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी बाहरी व्यक्ति को कार्रवाई स्थल के पास नहीं आने दिया. जीआरपी अधिकारियों के मुताबिक इसकी पहचान रेलवे ने की थी.

पता चला कि सात-आठ लोगों ने पक्के मकान बनाकर कब्जा कर रखा है. वहीं कुछ लोगों ने घरों के बाहर चबूतरा बनाकर कब्जा कर लिया है. गुरुवार को की गई कार्रवाई के दौरान सभी तरह के अतिक्रमण व अतिक्रमण हटा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा करना गैर कानूनी है. अगर किसी और ने भी इस तरह कब्जा कर लिया है तो वह खुद ही अतिक्रमण हटा ले नहीं तो प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी. वहीं आसपास के लोगों का कहना था कि ये मकान पिछले कई सालों से बने हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit