चंडीगढ़ | हरियाणा में बर्ड फ्लू की आशंका के बीच राज्य सरकार और पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सदस्यों ने आम लोगों को पॉल्ट्री या पॉल्ट्री उत्पाद (चिकन) अच्छी तरह पका कर खाने की सलाह दी है. राज्य सरकार ने यह सलाह राज्य में हाल ही में बहुत से पॉल्ट्री फार्मों में बड़ी संख्या में मुर्गियों की मौत होने की वजह से जारी की गई है. ऐसे में मुर्गियों की मौत से राज्य का पॉल्टी उद्योग भी पुरी तरह से डर गया है.
पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा कर ली गई जांच, रिपोर्ट्स का बेसब्री से इंतजार
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मुताबिक़, राज्य के पंचकूला जिले के बरवाला इलाक़े में गढ़ी कुटाह और जलोली गांवों के नज़दीक क़रीब 20 पॉल्ट्री फार्मों में बीते कुल दस दिनों में लगभग चार लाख मुर्गियों की असामान्य परिस्थतियों में ही मौत हो गई है. इन सभी मुर्गियों की मौतों की वजह पता लगाने के लिए पॉल्ट्री फार्मों से सैंपल इकट्ठे कर क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला (आरडीडीएल) जालंधर में भेज दिए हैं हालांकि, अभी रिपोर्ट का आना बाकि है और सभी लोग रिपोर्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.
जानें क्या है सलाह और कितनी मुर्गियों की हो गई मौत
एक प्रवक्ता ने संवाददााओं के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा है कि पंचकूला जिले में पॉल्ट्री फार्मों में मुर्गियों की कुल संख्या 77,87,450 है. हाल ही में इन सभी मुर्गियों में से कुल 4,09,970 की मौत हो गई है. जो बीते काफी महीनों के मुकाबले में जयादा है. ऐसे में सरकार ने लोगों को पॉल्ट्री उत्पाद कम से कम 70 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर पकाने के बाद ही खाने की सलाह दी है.
बर्ड फ्लू की वजह से पोल्ट्री उद्योग सहमा
दरअसल, मुर्गियों की मौत किस प्रकार और वजह से हुई यह अभी भी पता नहीं चला है, किन्तु देश के अन्य स्थानों पर भी काफी ज्यादा संख्या में पक्षियों के मृत पाए जाने और इनमें जांच के बाद बर्ड फ्लू की बात सच होने की वजह से हरियाणा में भी बर्ड फ्लू की आशंका अब लोगो के मन में डेरा डालने लगी है. इस खतरे को देखते हुए पॉल्ट्री फार्म के लोगो ने सुरक्षा के उपाय करने शुरु कर दिए हैं. वहीं दूसरी ओर दवा का छिड़काव भी बार बार किया जा रहा है.
एक ओर पंचकूला के रायपुररानी व बरवाला इलाके में करीबन डेढ़ सौ पॉल्ट्री फार्म हैं. वहीं दूसरी ओर जींद जिला को भी पॉल्ट्री फार्म का हब माना जाता है. इन दोनो क्षेत्रों को पोलिट्री के हब का दर्जा दिया गया था किंतु आज यहां सबसे ज्यादा डर का माहौल पैदा हो चूका है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!