ब्रेकिंग न्यूज़: 40 खाप पंचायतों ने किया ऐलान, अब शुरू करेंगे सरकार गिराने की मुहिम

जींद । हरियाणा के जींद जिले में 40 खापों की महापंचायतो का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में बहुत से जरूरी फैसले भी लिए गए. महापंचायत में खाप के द्वारा निर्णय लिया गया है कि अब उनके द्वारा हरियाणा सरकार को गिराने के लिए एक नई मुहीम जल्द ही शुरु किया जा सकता है.

FotoJet 3

यहां हम आपको एक ख़ास बात बता दें कि बी जे पी की सरकार के पास अब हरियाणा में पूर्ण बहुमत नहीं है. जे जे पी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन के कारण ही हरियाणा के सी एम मनोहर लाल खट्टर की सरकार चल रही है. दरअसल, अब खाप नेताओं के द्वारा ऐलान किया कि जिन विधायकों ने भी सरकार को समर्थन दिया हुआ है अब उन सभी पर समर्थन वापिस  लेने के लिए जल्द दबाव बनाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  3 करोड़ से फुली ऑटोमैटिक बनेगा हरियाणा का ये वीटा मिल्क प्लांट, उत्पादों की क्वालिटी में होगा जबरदस्त सुधार

खाप नेताओं ने ऐलान किया कि जिन विधायकों ने सरकार को अपना समर्थन दिया हुआ है वे उन सभी नेताओं पर समर्थन वापिस लेने के दबाव लिए अब दबाव बनाएंगे. ऐसे में हर एक खाप इन विधायकों के पास जाकर इन्हे मिलेंगे और बातचीत करते हुए दबाव बनाएंगे. इस मामले मे पहले केवल शान्ति से विधायकों से अपील  की जाएगी और अगर फ़िर भी ये नहीं मानें तो उनकी गांवों में एंट्री को निषेध  कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में सफाईकर्मियों की हुई बल्ले- बल्ले, CM ने वेतन बढ़ोतरी का दिया तोहफा

केंद्र सरकार पर साधा निशाना कहा,’तानाशाही बन रही है सरकार’

खापों के प्रतिनिधि अब दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच चुके है. उन्होंने अपना ब्यान देते हुए कहा है कि किसानों की हर तरह से आंदोलन में खापें मदद करेंगी. खापों ने यह भी कहा की केंद्र सरकार तानाशाही की तरफ़ अपना रूख करते हुए बढ़ रही है. खापों ने एलान किया कि अगर जरुरत पड़ी तो पूरे हरियाणा से एक खाप महापंचायत  का भी आयोजन किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहीद सैनिक की बेटी की शादी में CRPF जवानों ने किया कन्यादान, पेश की अनोखी मिसाल

जानें कौन सी खापो ने लिया हिस्सा

जींद में हुई इस महापंचायत में बिनैन खाप, हिसार की सतरोल खाप, चहल खाप, सोनीपत की दहिया खाप, दाडन खाप, माजरा खाप, कंडेला खाप, पंघाल खाप, सहारण खाप, नांदल खाप, ढुल खाप, पंचग्रामी खाप, चौगामा खाप, किनाना 12 खाप, नोगामा खाप, जाट महासभा आदि के साथ अन्य कई खापो के द्वारा भाग लिया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit