जींद | आजादी के अमृत महोत्सव पर रेलवे विभाग ने रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने दिल्ली से भटिंडा के बीच नई सुपरफास्ट ट्रेन शुरू कर दी है. रेलवे पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव सुखदेव राम ने बताया कि भटिंडा- दिल्ली के बीच नई सुपरफास्ट ट्रेन चलने से दिल्ली, हरियाणा व पंजाब तीनों राज्यों के लोगों को फायदा होगा.
सुपरफास्ट ट्रेन के शेड्यूल की जानकारी देते हुए रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 20409, दिल्ली से भटिंडा के लिए सुबह 8 बजे रवाना होकर 9:11 बजे रोहतक, 9:57 बजे जींद, 10:55 बजे जाखल और 12:30 बजे भटिंडा पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 20410, भटिंडा से शाम 3:55 बजे रवाना होकर 5:03 बजे जाखल ,5:56 बजे जींद, 6:40 बजे रोहतक और रात 8:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
हरियाणा को मिलेगा फायदा
भटिंडा- दिल्ली के बीच शुरू हुई इस नई सुपरफास्ट ट्रेन सेवा का हरियाणा के यात्रियों को भी फायदा पहुंचेगा. जींद और रोहतक से दिल्ली जाने के लिए एक और नई ट्रेन सेवा की सौगात मिलने से सफर आसान हो जाएगा. वहीं इसके साथ ही रेलवे पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन ने रेल मंत्रालय से आग्रह करते हुए कहा है कि ट्रेन संख्या 19023-19024 फिरोजपुर- मुंबई जनता एक्सप्रेस ट्रेन को भी फिर से पटरी पर उतारा जाएं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!