हरियाणा की मंडियों में बाजरे की आवक ने पकड़ी रफ्तार, अच्छा भाव मिलने पर किसानों ने जताई खुशी

जींद | हरियाणा के जींद जिले की उचाना अनाज मंडी में बाजरे की आवक जोर पकड़ रही है. इस बार बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,625 रूपए प्रति क्विंटल है, जबकि पिछली बार 2,500 रूपए प्रति क्विंटल था. हैफेड द्वारा बाजरे की सरकारी खरीद की जा रही है. अब तक 2273 क्विंटल बाजरा खरीदा जा चुका है.

Bajara Kheti Anaj

किसानों ने जताई खुशी

मार्केट कमेटी ऑक्शन रिकॉर्डर संजय ने बताया कि मंडी में जो बाजरे की ढेरी आती है, उसकी नमी की जांच कर उसकी खरीद की जा रही है. 13% तक नमी वाले बाजरे की खरीद की जा रही है. उन्होंने बताया कि सरकारी मापदंड पर खरा उतरने वाली बाजरे की ढेरी को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है.

मंडी में पहुंचे किसानों ने बताया कि बाजरे का सरकारी भाव मिल रहा है और मंडी में पहुंचते ही बिक्री हो रही है. किसानों ने मंडी में आते ही बाजरे की सरकारी भाव पर खरीद होने पर खुशी जाहिर की है. किसानों ने बताया कि बोली या फिर भाव कम होने को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है. MSP पर बाजरा बिक रहा है.

72 घंटे में पेमेंट

किसानों का कहना है कि मंडी में बाजरे की फसल पहुंचते ही सरकारी कर्मचारी आते हैं और बाजरे की नमी को जांचने के बाद जब सरकारी मापदंडों के अनुसार नमी 13% तक है तो बाजरे की सरकारी भाव पर खरीद कर तोल लगा दिया जाता है. इस सुगम व्यवस्था से किसानों को मंडी में ज्यादा समय तक ठहराव करने की जरूरत नहीं होती है. सरकारी हिदायत के अनुसार, 72 घंटे के अंदर फसल की पेमेंट किसानों के खातों में पहुंच जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit