जींद | हरियाणा में फर्जी शादी कराने और नाबालिग लड़कियों को डरा धमकाकर शादी कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पति- पत्नी हैं और लुधियाना के रहने वाले हैं. आरोपियों की पहचान रीना और विक्की के रूप में हुई है. दोनों पैसे के लालच में झूठी शादियां करवाते थे. दोनों फिलहाल दिल्ली में किराए के मकान में रह रहे थे.
पुलिस को जींद निवासी ने दी ये शिकायत
फरवरी 2021 में जींद निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बहू सपना बिना बताए घर से गायब हो गई. जब सपना का कहीं सुराग नहीं लगा तो मामला एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के पास गया. सपना की शादी जींद के रहने वाले मोनू से हुई थी. छानबीन में आसपास के लोगों से पता चला कि सपना को अप्रैल 2022 में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से रेस्क्यू किया गया था.
पूछताछ में बताई ये कहानी
पूछताछ में सपना ने बताया कि उसका असली नाम स्वर्णलता है. वह अपनी मर्जी से गई थी क्योंकि उसे शादी के लिए मजबूर किया गया था. सपना उर्फ स्वर्णलता ने बताया कि उसकी शादी रीनानाथ से 2002 में हुई थी. उनके पति 2005 से मुंबई में ऑटो चलाते हैं. उनके एक बेटा और एक बेटी है. जब वह दिल्ली आई तो उसकी रीना से जान पहचान हो गई.
रीना ने उसे बताया कि वे 10- 15 दिनों के लिए शादी कर लेंगे. मना करने पर रीना ने उसे जान से मारने की धमकी दी. दबाव और धमकियों के डर से उसने शादी के लिए हां कर दी. इससे पहले उन्होंने एक बार राजस्थान और एक बार हरियाणा में ही शादी की थी.
महिला को घर ले जाने के नाम पर साथ ले गए
हर बार उसे घर लाने के नाम पर ले आते हैं और फिर उसकी शादी करा देते हैं. उसने पुलिस को बताया कि रीना के साथ दो- तीन और महिलाएं भी हैं जो यह काम करती हैं. तीसरी बार शादी करने के बाद आरोपी फिर से उस पर दूसरी जगह शादी करने का दबाव बनाने लगा. जिसके चलते स्वर्णलता खुद सुबह 5 बजे जींद छोड़कर अपने घर पहुंच गई. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने उसका बयान दर्ज कर उसकी बहन को सौंप दिया है.
लुधियाना से किया गया आरोपियों को गिरफ्तार
रीना और विक्की को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में रीना ने बताया कि उसकी दो बार शादी हो चुकी है. वह घरों में साफ- सफाई का काम करती थी लेकिन उसे यह काम पसंद नहीं था. उसे बड़े- बड़े होटलों में घूमना पसंद था इसलिए वह इस नौकरी में आ गई. इस काम में उसका साथ एक अन्य आरोपी सर्वेश और एक अन्य महिला ने दिया.
वह उस महिला को बंगाली भाभी कहती थी जो अभी तक फरार है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि रीना ने पैसे लेकर दूसरी नाबालिग लड़की की शादी भिवानी में रामपाल नाम के व्यक्ति से करा दी थी. पुलिस ने नाबालिग लड़की को छुड़ा लिया.
कुल 3 फर्जी शादियां कराई गई
जांच में पता चला कि रीना और उसका पति विक्की लड़कियों के फर्जी आधार कार्ड बनवाते थे, जिससे शादी करने में आसानी होती थी. सपना के नाम के अलावा स्वर्णलता की शादी पूजा के नाम से भी हुई थी. वहां नाबालिग लड़की की शादी आरती के नाम से कर दी गई. नाबालिग लड़की ने बताया कि उसकी कुल 3 फर्जी शादियां कराई गई हैं.
अन्य युवती की भी 2 शादियां कराई
इसके अलावा, एक अन्य युवती की भी 2 शादियां की थी जिसे छुड़ा लिया गया है. आरोपियों के फोन से पीड़ितों के अलग- अलग नाम के फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं. सभी पीड़ितों को बचा लिया गया है और बयान दर्ज कर लिए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!