जींद | हरियाणा के जींद में आयोजित रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव में जेजेपी के साथ गठबंधन हुआ तो वह बीजेपी छोड़ देंगे. जींद के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित मेरी आवाज सुनो रैली में भारी भीड़ उमड़ी. लोगों को उम्मीद थी कि चौ. बीरेंद्र सिंह आज बीजेपी छोड़ देंगे लेकिन अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वह बीजेपी तभी छोड़ेंगे जब जेजेपी के साथ गठबंधन होगा. बीरेंद्र सिंह ने रैली में इशारों- इशारों में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर जोरदार हमला बोला है.
बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जेजेपी के बड़े नेता जितने बड़े नेता ने राजनीति में किसी को धोखा नहीं दिया होगा. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि लोग उनके पास शिकायत लेकर आते हैं कि सीधे जाओ तो 8 फीसदी लेते हैं और बीच में किसी को ले जाओ तो 10 फीसदी लेते हैं, भ्रष्टाचार की भी हद होती है.
बीरेंद्र सिंह ने लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप जो चाहेंगे, मैं करूंगा. मैं तुमसे अलग नहीं होऊंगा. 42 साल तक कांग्रेस में काम किया, कांग्रेस ने सम्मान दिया. हरियाणा में उन्हें सबसे ज्यादा समर्थन और भरोसा राजीव गांधी और सोनिया गांधी से मिला है. वह सोनिया गांधी और राजीव गांधी के खिलाफ एक भी गलत शब्द नहीं बोलेंगे.
मंच से गठन पर दिया जोर
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में किसी का झंडा या डंडा नहीं है. वह न तो किसी पार्टी या नेता के बारे में बुरा बोलेंगे और न ही किसी की तारीफ करेंगे. लोगों की भीड़ ने उन पर बड़ा उपकार किया है. वह चाहते हैं कि एक ऐसा मंच स्थापित किया जाए जिससे गरीबों और निचले तबके को फायदा हो. युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए.
आज जींद में आयोजित #MeriAwazSuno कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेरी सभी साथियों को बधाई व आभार। pic.twitter.com/X2GLYSs4ML
— Birender Singh (@ChBirenderSingh) October 2, 2023
आगे कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभर सकता है. लेकिन ये पैसा अमीरों की जेब में जाएगा. कुछ परिवारों के पास जाऊंगा. ऐसी ताकत का वे क्या करेंगे, जब किसान और गरीब ही गरीब रहेंगे तो तीसरी आर्थिक ताकत का कोई मतलब नहीं है.
इशारों- इशारों में डिप्टी सीएम पर साधा निशाना
मंच से पहले केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के बीच गठबंधन होता है तो बीरेंद्र सिंह पार्टी में नहीं रहेंगे. बीजेपी को यह गलतफहमी है कि जेजेपी उन्हें वोट दिलाएगी लेकिन अगर जेजेपी को अपने ही वोट नहीं मिलेंगे तो क्या मिलेगा. उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की ओर इशारा करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार उस जेजेपी नेता ने किया, जिसे लोग शैतान लाल मानते थे. लोग उन्हें अवतार मानने लगे, उन्होंने ही सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार किया है.
बीजेपी ने दिया सम्मान
बीरेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी ने भी उन्हें सम्मान दिया लेकिन एक बात उनके स्वभाव में है. यह उनके डीएनए का हिस्सा है कि वे अपने मन की बात कहे बिना हटते नहीं हैं. वह भाजपा के एकमात्र व्यक्ति थे जिन्होंने किसानों का समर्थन किया था. वह महिला पहलवानों के साथ भी खड़े थे लेकिन बीजेपी ने कभी नहीं कहा कि आप ये गलत काम क्यों कर रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!