BJP-JJP विधायकों को खाप किसानों की धमकी, गांवों में घुसने की कोशिश ना करें

जींद । हरियाणा विधानसभा में हरियाणा सरकार के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के गिर जाने से नाखुश नौगामा खाप के किसानों ने गुलकनी और रामराये सीमा पर जींद-हांसी राजकीय राजमार्ग जाम कर दिया. किसानों ने BJP-JJP गठबंधन सरकार का साथ देने वाले विधायकों पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का इल्जाम लगाया.

FotoJet 3

नौगामा खाप नेता ने विधायकों को दी चेतावनी

बुधवार को नौगामा खाप के किसान नेता प्रकाश लोहान ने हरियाणा सरकार को समर्थन देने वाले विधायकों को कड़े लफ्जों में चेतावनी दी और कहा कि, “वे नौगामा खाप के 22 गांवों में घुसने का प्रयास ना करें. नोगामा खाप के सभी गांवों में उन सभी विधायकों का पुरजोर विरोध किया जाएगा”. जैसे ही जाम लगने की खबर फैली तुरंत तहसीलदार और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. नोगामा खाप के किसानों द्वारा हरियाणा सरकार को समर्थन देने वाले विधायकों से संबंधित चेतावनी वाला ज्ञापन प्रशासन को सौंप दिया गया. राजमार्ग लगभग 2 घंटे तक पूर्ण रुप से बंद रहा. जिससे लोगों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ा. खाप नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि, “यहां से चुने गए विधायक किसानों की आवाज को उठाने की अपेक्षा सत्ता का सुख भोगने हेतु सरकार की गोद में बैठ गए हैं. ना तो केंद्र सरकार नए काले कृषि कानूनों को रद्द कर रही है और ना ही यहां के विधायक किसानों के हित में आवाज उठा रहे हैं”.

यदि विधायक और सांसद चाहे तो रद्द हो सकते हैं कृषि कानून -प्रकाश लोहन

लोहान ने कहा कि, “यदि सांसद और विधायक सरकार पर दबाव बनाएं तो नए कृषि कानून अवश्य ही रद्द हो सकते हैं. परंतु सांसद और विधायक आंदोलन को कमजोर करने और किसानों को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं”. खाप नेता ने कहा कि सभी विधायकों की असलियत अविश्वास प्रस्ताव से सामने आ चुकी है.

किसानों को समझा बुझा कर खुलवाया जाम

जाम लगने की खबर मिलते ही तहसीलदार अजय सैनी और सदर थाना के कार्यवाहक प्रभारी संजय तुरंत मौके पर किसानों के बीच गए. उन्होंने किसानों को समझाया और जाम खुलवा दिया.

खट्टर सरकार ने हराया अविश्वास प्रस्ताव

आपको बता दें कि हरियाणा में खट्टर सरकार ने कांग्रेस द्वारा राज्य विधानसभा में पारित अविश्वास प्रस्ताव को हरा दिया. BJP-JJP गठबंधन सरकार के पास कुल 55 वोट थे, परंतु विपक्ष के पास केवल 32 वोट ही थे. कांग्रेस का दावा था कि हरियाणा सरकार को समर्थन देने वाले दो निर्दलीय विधायकों ने हरियाणा सरकार से समर्थन वापस ले लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit