जींद । एक और जहां सड़कों पर गोवंश घूमने से हरियाणा के लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले दीपक लाठर ने 16 लाख ₹51000 में अपना बैल योद्धा बेचकर गोवंश के महत्व को बताया है. बता दें कि यह बैल दौड़ में भाग लेता है और 25.10 सेकंड में 394.24 मीटर की दौड़ लगा चुका है.
हरियाणा में 16.51 लाख रुपए में बिका योद्धा बैल
दीपक से पंजाब के लुधियाना जिले के डहैपी गांव निवासी जीतू और गोलू जोधा ने बैल खरीदा है. बता दें कि बैल की उम्र महज 4 साल है. सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके जुलाना निवासी दीपक लाठर ने बताया कि उन्हें घोड़े और बैल पालने का शौक है. ऐसे में अपने दो साथियों मलकीत गुलकनी, दीपक गुडान के साथ में वह गांव में ही फार्म चलाते हैं. दीपक ने यह बेल 3 महीने पहले ही मालवी गांव से ₹3लाख खरीदा था.
उसके बाद पंजाब में हुई कई बैल दौड़ प्रतियोगिताओं में इस बैल ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से इसी साल जनवरी में पंजाब के लुधियाना जिले के अजनोद में आयोजित बैल की दौड़ प्रतियोगिताओं में योद्धा ने प्रथम स्थान हासिल किया. तभी से इस बेल के ऊपर कईयों की नजर थी. बार-बार बैल को देखने के लिए लोग आते रहते थे. लेकिन कोई योद्धा को नहीं खरीद सका.
अब 16.51 लाख रुपए में गोलू जोधा ने योद्धा को खरीदा. दीपक लाठर का कहना है कि पशुपालन में काफी अच्छी संभावनाएं हैं. इसके लिए किसानों को अच्छी नस्ल के पशुओं को पालने और उनको इस प्रकार से तैयार करें की आवश्यकता है जिस प्रकार की फिलहाल मांग है. इससे अच्छी कमाई की जा सकती है. दीपक के अनुसार यह पहला मौका था जब हरियाणा के बैल ने पंजाब में पहला स्थान हासिल किया. दीपक के अनुसार योद्धा को विशेष खुराक दी जाती है. प्रतिदिन 6 लीटर दूध, 200 ग्राम घी, 5 किलोग्राम दाना दिया जाता था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!