जींद: संत शिरोमणि श्री सेन की जयंती में पहुंचे सीएम खट्टर, किया 500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

जींद | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को जींद पहुंचे. यहां वे एकलव्य स्टेडियम में राज्य स्तरीय संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जयंती समारोह में शामिल हुए. इस दौरान समाज के लोगों ने सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) को शक्ति का प्रतीक गदा भेंट की. सीएम ने करीब 30 सेकेंड तक मंच पर अपनी गदा लहराई. उन्होंने 500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इससे पहले उन्होंने तेग बहादुर गुरुद्वारे में मत्था टेका.

Webp.net compress image 11

अब पिछड़ा नहीं रहा जींद

कार्यक्रम में जींद के भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण ने कहा कि 2014 से पहले जींद को पिछड़ा कहा जाता था. पहले की सरकारें अपने क्षेत्र के लिए काम करती थीं. सीएम मनोहर लाल ने सबका समान विकास कर विकास को सार्थक बनाया. अब जींद के चारों ओर राष्ट्रीय राजमार्गों का जाल बिछा है. वहीं, मेडिकल कॉलेज में 19 मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दिल्ली- भटिंडा रूट पर कल 4 घंटे नहीं दौड़ेगी ट्रेनें, सामने आई रद्द ट्रेनों की सूची

कार्यक्रम में ये नेता रहे मौजूद

कार्यक्रम में मंच पर सीएम मनोहर लाल के अलावा पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, विधायक डॉ. कृष्ण मिड्डा, जिला अध्यक्ष राजू मोर, पूर्व विधायक प्रेमलता, नगर परिषद अध्यक्ष अनुराधा सैनी, अमरपाल राणा, कर्मवीर सैनी भी मौजूद हैं.

अलग- अलग बनाए मंच

संत शिरोमणि श्री सैन जी महाराज के जन्मोत्सव पर पहुंचने वाले लोगों के स्वागत के लिए फ्लैक्स लगाए गए. मुख्य मंच के दाहिनी ओर एक और मंच बनाया गया था, जिस पर गणमान्य व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. मुख्य मंच के बायीं ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों के लिए मंच बनाया गया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दिल्ली- भटिंडा रूट पर कल 4 घंटे नहीं दौड़ेगी ट्रेनें, सामने आई रद्द ट्रेनों की सूची

किसान नेताओं को हिरासत में लिया

दूसरी तरफ सुबह किसान नेता को हिरासत में लिया गया. सुबह करीब साढ़े छह बजे डॉ. दलबीर बीबीपुर को उठाया गया. डॉ. दलबीर बीबीपुर का कहना है कि उन्हें सीएम मनोहर लाल के आदेश पर हिरासत में लिया गया है. सीएम के कार्यक्रम के बाद ही रिहा किया जाएगा. गतौली से भी एक किसान को हिरासत में लिए जाने की चर्चा है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

इन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया

  • नगर परिषद कार्यालय का उद्घाटन
  • 112.13 लाख रुपये से जुलानी रोड से चंद्रलोक कॉलोनी, शिवपुरी कॉलोनी, चंद्रलोक कॉलोनी होते हुए नरवाना रोड तक सड़क निर्माण का शिलान्यास
  • 589.49 लाख रुपये से कंडेला पुल से दिल्ली बठिंडा रेलवे लाइन के दोनों तरफ सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
  • 121.94 लाख से रामबीर सिंह कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल से सुंदर नगर होते हुए जुलानी तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
  • 46.50 लाख रुपये की लागत से गोहाना रोड पर पांडव गेट का शिलान्यास
  • 81.46 लाख रुपये से जयंती देवी मंदिर के पास जयंती द्वार का शिलान्यास
  • एकलव्य स्टेडियम में 934.02 लाख रुपये से सिंथेटिक ट्रैक का शिलान्यास
  • 40 लाख से बाल धर्मार्थ अस्पताल के सामने पार्क का निर्माण का शिलान्यास
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit