जींद में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का माइक खींचा, लोगों ने की युवक की जमकर पिटाई

जींद | कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला हरियाणा के जींद में एक हल्के स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे कि अचानक एक व्यक्ति ने माइक की लीड हटाने की कोशिश की. लोगों ने उस शख्स की जमकर पिटाई कर दी. लीड निकालने वाले शख्स ने अपना नाम सज्जन बताया और खुद को कांग्रेसी बता रहा है. उनका कहना है कि रणदीप सुरजेवाला ने गुटबाजी पैदा कर कांग्रेस को कमजोर करने का काम किया है. पुलिस उसे लोगों की भीड़ से बचाकर गाड़ी में अपने साथ ले गई.

Randeep Surjewala

अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियां सभी राजनीतिक दलों ने शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला हल्का स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए जींद पहुंचे हैं.

रणदीप सुरजेवाला ने नरवाना से की राजनीति शुरुआत

रणदीप सुरजेवाला का गांव सुरजेखेड़ा जींद जिले के नरवाना विधानसभा क्षेत्र में आता है. उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत नरवाना से ही की थी. 1991 तक रणदीप सुरजेवाला के पिता शमशेर सिंह सुरजेवाला नरवाना से चुनाव लड़ते रहे. 1996 के चुनाव में रणदीप सुरजेवाला ने नरवाना से और उनके पिता शमशेर सुरजेवाला ने कैथल से चुनाव लड़ा था. रणदीप सुरजेवाला 1996 और 2005 में नरवाना से विधायक बने.

1996 में उन्होंने हरियाणा विकास पार्टी के जयप्रकाश को हराया और 2005 में मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला को हराया. इसके बाद नरवाना विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गया और रणदीप सुरजेवाला कैथल से चुनाव लड़ने लगे.

पुरानी हार का बदला लेने की तैयारी में सुरजेवाला

कैथल से विधायक रहते हुए रणदीप सुरजेवाला ने 2019 में जींद में विधानसभा उपचुनाव लड़ा था. इस चुनाव में रणदीप सुरजेवाला तीसरे स्थान पर रहे. उपचुनाव में पहली बार बीजेपी ने जीती जीत. इसके बाद, आम विधानसभा चुनाव में भी डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने बीजेपी से जीत हासिल की. ऐसे में रणदीप सुरजेवाला आने वाले चुनाव में उसी हार का बदला लेने की तैयारी में हैं. उपचुनाव में बीजेपी के डॉ. कृष्ण मिड्ढा को 50,566, जेजेपी के दिग्विजय चौटाला को 37,631 और रणदीप सुरजेवाला को 22,740 वोट मिले. ऐसे में सुरजेवाला जींद में अपनी टीम को मजबूत करने में लगे हुए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit