हरियाणा की जींद अनाज मंडी में कपास की आवक शुरू, जानें किसानों को क्या मिल रहा है भाव

जींद | हरियाणा की मंडियों में खरीफ फसलों की आवक जोर पकड़ने लगी है. जींद अनाज मंडी (Jind Anaj Mandi) की बात करें, तो यहां पिछले 2 सप्ताह से नरमा कपास की आवक शुरू हो चुकी हैं. अब तक लगभग 150 क्विंटल कपास मंडी में पहुंच चुकी है. किसानों को यहां मंडी में 6,145 से लेकर 6,725 रूपए प्रति क्विंटल तक भाव मिला है.

kapas

शुक्रवार यानी कल भी जींद की अनाज मंडी में लगभग 15 क्विंटल कपास की आवक हुई, जिसकी यहां के निजी रूई एवं बिनौला मिलरों ने बोली लगाकर खरीद की और मार्केट कमेटी के ऑक्शन रिकॉर्डरों सहित मंडी के आढ़तियों ने इसे अपने बोली के एच रजिस्टरों में किसानों व खरीदारों के नामों सहित कपास के वजन व भाव सहित विस्तृत उल्लेख कर दर्ज किया.

MSP नहीं मिलने पर किसानों में नाराजगी

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा खरीफ सीजन की महत्वपूर्ण फसलों में से एक कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 7,121 से 7,521 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, लेकिन किसानों को प्रति क्विंटल 400 से एक हजार रूपए कम भाव मिलने पर आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. यहां की नई अनाज मंडी में सरकारी खरीद एजेंसी कॉटन कार्पोरेशन आफ इंडिया (CCI) की खरीद निर्धारित नहीं की गई है, जो किसानों की कपास को आढ़तियों के माध्यम से MSP पर खरीदती है.

अच्छी कपास का उंचा भाव

किसानों ने बताया कि कभी- कभार एकाध कपास की ढेरी 7 हजार रूपए प्रति क्विंटल के भाव पर बिकी है. वहीं, मंडी में कार्यरत एक मुनीम ने बताया कि किसानों द्वारा सुखाकर लाई गई पुरानी अच्छी किस्म की लंबे रेशे वाली कपास यहां 7,400 रूपए प्रति क्विंटल तक का उंचा भाव मिला है.

कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य

बता दें कि सरकार द्वारा मध्यम रेशे की कपास का 7,121 रूपए प्रति क्विंटल और लंबे रेशे वाली कपास का 7,521 रूपए प्रति क्विंटल MSP निर्धारित किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit