हरियाणा के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, जींद में लगेगा देश का पहला हाइड्रोजन गैस प्लांट

जींद | हरियाणा के हिस्से में एक और बड़ी उपलब्धि आने वाली है. हिंदुस्तान का पहला हाईड्रोजन गैस प्लांट यहां स्थापित होने जा रहा है. जींद रेलवे जंक्शन पर स्थापित होने वाले इस हाइड्रोजन प्लांट पर 120 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी. इस प्लांट का निर्माण कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद जताई गई है.

Hydrogen Gas Plant

रेलवे जीएम आशुतोष गंगल बुधवार को जींद जंक्शन पर साइट का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद स्थानीय अधिकारियों से हाइड्रोजन प्लांट को लेकर चर्चा की और उन्हें जल्द साइट तैयार करने के आदेश दिए. उन्होंने बताया कि इस प्लांट में निर्मित गैस से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. जीएम ने बताया कि एडिशनल पावर सप्लाई के लिए हरियाणा सरकार से परमिशन लेकर यहां पर एक सब- स्टेशन का निर्माण करवाया जाएगा, जिसके लिए 20 लाख रुपए की धनराशि सरकार के पास जमा करवा दी है.

जीएम आशुतोष गंगल ने बताया कि हाइड्रोजन प्लांट बनने के बाद जो डेमो कंवरट होगी उससे ट्रेन में हाइड्रोजन भरी जाएगी. योजना के तहत आठ ट्रेन चलाई जाएंगी, जिसमें से एक ट्रेन में 400 किलोग्राम हाइड्रोजन भरी जाएगी. उन्होंने बताया कि पाइप लाइन डिजाइन के लिए परमिशन मिलने के बाद काम शुरू हो जाएगा. हाइड्रोजन प्लांट बनाने में भूमिगत जल का प्रयोग किया जाएगा जो बोर के जरिए प्लांट तक पहुंचाया जाएगा.

जीएम आशुतोष गंगल ने बताया कि इस हाइड्रोजन प्लांट में निर्मित गैस से पहली ट्रेन सोनीपत ट्रैक पर रफ्तार भरेगी. वहीं सोनीपत और पानीपत रेलवे लाइन पर अंडरब्रिज के अलावा कई जगहों पर पानी भरने के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इसके लिए योजना के तहत काम किया जा रहा है. शेड लगाएं जा रहें हैं और अन्य जो कमियां हैं, उन्हें भी दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit