यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दिल्ली- नरवाना पैसेंजर जींद तक और फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस जाखल तक ही चलेगी

जींद | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि किसानों द्वारा पंजाब- हरियाणा सीमा पर शंभु बार्डर के पास रेलवे ट्रैक जाम किए जाने से रेलवे द्वारा पैसेंजर ट्रेनों को रद्द और विस्तार कम किया जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर रोजाना सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ रहा है. उन्हें अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

RAIL TRAIN

2 पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव

रेलवे ने प्रतिदिन नरवाना से दिल्ली चलने वाली ट्रेन नंबर 04424/ 26, पैसेंजर ट्रेन का आवागमन जींद जंक्शन तक कर दिया है. इसके अलावा, ट्रेन नंबर 14027/ 28, फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस को भी जाखल तक ही सीमित कर दिया है. ऐसे में नरवाना, टोहाना और जाखल तक आवागमन करने वाले दैनिक यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

घर कैसे पहुंचे दैनिक यात्री

जींद से गुजरने वाली गाड़ियों को रद्द तथा विस्तार कम करने से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को घर पहुंचने में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. खासकर शाम के समय तो ट्रेन ही नहीं मिल रही है. दोपहर बाद 3 से रात 11 बजे के बीच ट्रेन नंबर 12481/ 82, श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 04083 जींद- हिसार पैसेंजर और ट्रेन नंबर 15909/ 10 अवध- असम एक्सप्रेस के अलावा कोई भी ट्रेन नहीं है, जिससे वह अपने घर जा सके.

इस वजह से हो रही परेशानी

बता दें कि शंभू बार्डर के पास अंबाला रूट पर किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम करने की वजह से वहां से आवागमन करने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों और मालगाड़ियों को दिल्ली- भटिंडा रेलवे ट्रैक से संचालित किया जा रहा है. इससे इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का दबाव बढ़ गया है. इसके चलते रेलवे द्वारा इस रूट पर चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है, जबकि कुछ ट्रेनों का विस्तार रोक दिया गया है. इस ट्रैक पर अन्य ट्रेनों के आवागमन से नियमित चलने वाली ट्रेनों का संचालन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit