जींद । उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को जींद में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के प्रांगण में विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान जिले के उचाना, जुलाना और नरवाना अंचल की करीब 50 सड़कों का शिलान्यास किया गया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जींद शहर की सड़कों का भी विकास किया जाएगा. अमृत योजना के तहत राज्य सरकार के पास 18000 करोड़ रुपये की राशि आई है. इस राशि से पूरे राज्य की सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.वर्तमान में जींद शहर में अमृत योजना के तहत बारिश के पानी और सीवरेज के पानी की निकासी की योजना पर काम चल रहा है.
हमारा लक्ष्य रहा है कि हम अपने ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों आदि की परेशानियों को प्राथमिकता से हल करें. आज जींद में 120 करोड़ रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों को गति प्रदान की है.इस दौरान गांव गोहत्या से बदहोली तक.
आगे कहा कि यह काम पूरा होने के बाद सभी सड़कों पर शीशा लगाया जाएगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यूक्रेन में फंसे हरियाणा के लोगों को निकालने के लिए केंद्र सरकार अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है. इस सवाल पर कि क्या हरियाणा सरकार के पास राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना शुरू करने जैसी कोई योजना है,
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा का बजट मुख्यमंत्री मनोहर लाल 7 मार्च को पेश करेंगे और यह बजट सभी वर्गों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा. राज्य. पुरानी पेंशन योजना शुरू करने पर उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. इस मौके पर जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा, नरवाना विधायक राम निवास सुरजा खेड़ा, जजपा जिलाध्यक्ष कृष्णा राठी, डीसी मनोज कुमार समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!