सन्नी देओल के डॉयलॉग का जिक्र कर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने साधा बीरेंद्र सिंह पर निशाना, उचाना में कही ये बात

जींद | हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chauatala) शुक्रवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र उचाना में कई गांवों के दौरे पर रहें. यहां उन्होंने हल्के को कई परियोजनाओं की सौगात दी. इसके बाद, घोघड़ियां गांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा BJP- JJP गठबंधन सरकार के राज में प्रदेश के सभी गांवों का सर्वांगीण विकास हो रहा है. आज लोगों को घर बैठे सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

Dushyant Choutala 1

सन्नी देओल के डॉयलॉग का जिक्र

चौधरी बीरेंद्र सिंह के परिवार द्वारा JJP से बीजेपी का गठबंधन रहने पर पार्टी छोड़ने की चेतावनी पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये लोग तारीख पर तारीख दे रहे हैं. उन्होंने बिना नाम लिए कटाक्ष करते हुए कहा कि इन्हें देखकर दामिनी फिल्म का सन्नी देओल का वो डॉयलॉग याद आ जाता है, जब सन्नी देओल जज से कहता है कि तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, आखिर कब होगा फैसला. उस फिल्म में जज साहब तारीख पे तारीख दे रहा था और अब उचाना में ये लोग दे रहे हैं.

पीछे लगे हुए हैं दोनों बाबू- बेटा

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह का नाम लिए बिना कहा कि अब तो दोनों बाबू- बेटा उसके पीछे लगे हुए हैं क्योंकि कही न कही उनके मन में घबराहट हो रही है कि उनका राजनीतिक भविष्य क्या होगा लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि किसी भी सूरत में उचाना हल्के को छोड़कर नहीं जाऊंगा. मैं अपनी कर्मभूमि उचाना से ही विधानसभा चुनाव लड़ूंगा.

उन्होंने BJP- JJP गठबंधन पर बीरेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया पर रिप्लाई देते हुए कहा कि पहले ये लोग एक महीना, फिर दो महीने, तीन महीने और अब तारीख पे तारीख दे रहे हैं. 2019 में जब हमने भाजपा के साथ गठबंधन में सरकार बनाई थी, तो उस समय कांग्रेस वाले कहते थे कि गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलेगा लेकिन आज 4 साल से ज्यादा समय गठबंधन को हो चुका है और दोनों दल मिलकर मजबूती से सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पतन के रास्ते पर है और आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का सम्पूर्ण देश से पतन हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit