शहीदी दिवस पर डिप्टी सीएम ने किए ये बड़े एलान, उधर मैराथन दौड़ की वजह से लगा लंबा जाम

जींद । शहीदी दिवस के अवसर पर खटकड़ टोल प्लाजा से शुरू होकर उचाना मंडी तक 13 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि मैराथन में भाग लेकर हजारों लोगों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी है. उचाना में हर साल 23 मार्च को बलिदान दिवस मनाया जाएगा. उचाना में शहीद भगत की 33 फीट ऊंची प्रतिमा भी लगेगी.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

bheed 1

खेलों को दिया जाएगा बढ़ावा

खेल कोटे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें 15 मार्च को जारी अधिसूचना की जानकारी नहीं थी.ए, बी और सी श्रेणियों के खिलाड़ियों के लिए तीन प्रतिशत कोटा पुनर्जीवित किया जाएगा. खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार राज्य में 100 नर्सरी खोलेगी. जहां ओलंपिक में शामिल नए खेलों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा.ताकि राज्य के खिलाड़ियों को ओलंपिक में देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल मिले.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

लोगों को परेशानियों का करना पड़ा सामना.

इस दौरान कई घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जनता ने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने नेशनल हाईवे जाम कर अपराध किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिना एडवाइजरी जारी किए राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया और मार्ग को डायवर्ट कर दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit