हरियाणा के इस जिले को लगेंगे विकास के पंख, करोड़ों की लागत से शुरू होगी ये अटकी परियोजनाएं

जींद | हरियाणा के जींद जिले के रुके हुए काम जल्दी ही शुरू होने वाले हैं. दरअसल, लोकसभा चुनाव और उसके बाद विधानसभा चुनावों के चलते प्रदेश में आचार संहिता लग गई, जिस कारण काफी काम रुक गए. अब इन विकास कार्यों को रफ्तार के पंख लग पाएंगे. नई विकसित कॉलोनियों के अटके हुए विकास कार्य भी अब पूरे हो सकेंगे.

Faridabad City Home Ghar Colony

अटक गई यह परियोजनाएं

शहर में सबसे बड़ी नेहरू पेयजल परियोजना की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में हुई थी. इस पर 160 करोड रुपए के 2 टेंडर भी जारी किए गए थे, लेकिन चुनावों के चलते यह काम रुक गया. वहीं, दूसरी तरफ जेडी- 7 पर दिल्ली- बठिंडा रेलवे लाइन की क्रासिंग के लिए अंडरपास, एकलव्य स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक, नई विकसित कॉलोनियों के विकास कार्य आचार संहिता के कारण अटक गए थे. इन परियोजनाओं पर अब काम शुरू हो सकेगा.

ये निर्माण भी अटके

प्रदेश सरकार द्वारा शहर की 37 नई कॉलोनियों को नियमित किया गया था. यहाँ 45 करोड रुपए की लागत से गलियों का निर्माण कार्य भी अटका हुआ है. आचार संहिता लगने के कारण कुंदन सिनेमा के पास श्री बंदा सिंह बहादुर चौक और सेन भगत चौक का निर्माण कार्य भी रुक गया. शहर के पास स्थित हैबतपुर गांव में मेडिकल कॉलेज भी निर्माणाधीन है. इसके पहले चरण के तहत 25% काम अटका हुआ है.

इसी साल मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरू किए जाने की योजना प्रस्तावित थी. अनुमान है कि अगले महीने तक ओपीडी भवन और उससे जुड़े काम पूरे हो जाएंगे. साल के आखिरी तक ओपीडी शुरू होने की भी संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit