जींद से बल्लभगढ़ के लिए शुरू हुई रोड़वेज की सीधी बस, जाने रूट से लेकर किराए तक पूरी जानकारी

जींद | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए निरंतर लंबे रूटों पर सीधी बस सेवा संचालित कर रहा है. इसी कड़ी में जींद रोड़वेज डिपो से बल्लभगढ़ के लिए बस सेवा को हरी झंडी दिखाई गई है. जींद बस स्टैंड से बल्लभगढ़ के लिए सुबह के समय 2 बसें संचालित होगी ताकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक यात्रियों का सफर आसान हो सकें.

Haryana Roadways Bus Rewari

ये रहेगा शेड्यूल

जींद डिपो से बल्लभगढ़ के लिए पहली बस सुबह 05.20 बजे व दूसरी बस 06.40 बजे रवाना होगी. ये बसें जींद से वाया गोहाना व सोनीपत होते हुए बल्लभगढ़ का सफर तय करेगी. वापसी में जींद के लिए बल्लभगढ़ से पहली बस सवा 11 के आसपास तो वहीं, दूसरी बस 12 बजे रवाना होगी. इन बसों में प्रति व्यक्ति किराया 175 रूपए तय किया गया है. इससे पहले जींद से बल्लभगढ़ के लिए कोई सीधी बस सेवा नहीं थी.

धार्मिक स्थलों के लिए भी सीधी बस सेवा

जींद बस स्टैंड से अलसुबह कई लंबे रूटों चंडीगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम, यमुनानगर, डबवाली, हिसार आदि के लिए सीधी बस सेवा का संचालन किया जा रहा है. वहीं, धार्मिक स्थलों हरिद्वार, माता वैष्णोदेवी, पांवटा साहिब आदि के लिए भी बसें संचालित हो रही है.

ये हैं टाइम- टेबल

जींद बस स्टैंड से अलसुबह 04.20 बजे चंडीगढ़, 05.10 बजे चंडीगढ़, 05.10 बजे दिल्ली, 05.40 बजे पांवटा साहिब, 05.50 बजे हरिद्वार, 06.20 बजे पटियाला, 06.40 बजे चंडीगढ़, 07.30 बजे यमुनानगर और साढ़े 11 बजे सालासर बालाजी धाम के लिए बस रवाना हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit