जींद | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में रोड़वेज के बेड़े में नई बसों को शामिल किया जा रहा है. वहीं, साथ लगते राज्यों के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए भी सीधी बस सेवा का संचालन किया जा रहा है ताकि यात्रियों का सफर आसान हो सकें. इसी कड़ी में जींद डिपो से अमृतसर के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत की गई है. बता दें कि इस रूट पर पिछले 3 साल से बस सेवा बंद पड़ी थी. अब स्थानीय अधिकारियों ने मुख्यालय से अमृतसर के लिए परमिट ले लिया है.
ये रहेगा शेड्यूल
डिपो के लिए अधिकारी ने बताया कि जींद से अमृतसर (Jind to Amritsar) के लिए सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर बस चलेगी. यह बस नरवाना, खनौरी, पातड़ा, संगरूर व लुधियाना होते हुए अमृतसर तक सफर तय करेगी. वापसी में यह बस अगले दिन सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर जींद के लिए रवाना होगी.
उन्होंने बताया कि जींद से अमृतसर के बीच की दूरी 363 किलोमीटर है. फिलहाल ई- टिकटिंग बसों में किराया फीड किया जा रहा है और जैसे ही यह काम पूरा होता है तो अमृतसर के लिए सीधी बस सेवा के संचालन को हरी झंडी दिखा दी जाएगी. इस बस के संचालन से यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध होगी.
जींद डीआइ जसमेर खटकड़ ने बताया कि जींद से अमृतसर के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए मुख्यालय की ओर से ई- टिकटिंग मशीनों में किराया फीड किया जा रहा है. ऐसे में इस सप्ताह के अंत तक या फिर अगले सप्ताह के शुरुआत तक जींद से अमृतसर के लिए बस चलने की संभावना है. हमारा प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जा सकें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!