किसान आंदोलन के चलते गड़बड़ाई ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था, हरियाणा में इस रूट पर बढ़ा दबाव

जींद | किसान नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर पंजाब- हरियाणा सीमा पर शंभु बार्डर के पास पिछले 3 दिनों से किसान रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं. इसके चलते इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों का समीकरण गड़बड़ा गया है. कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनें रूट डायवर्ट कर संचालित की जा रही है.

Indian Railway

दिल्ली- बठिंडा रूट हो रहा इस्तेमाल

किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम करने से अंबाला ट्रैक से गुजरने वाली सुपरफास्ट ट्रेनों और माल गाड़ियों को दिल्ली- बठिंडा रेलवे ट्रैक से संचालित किया जा रहा है. शुक्रवार को 22 पैसेंजर ट्रेनों को जींद स्टेशन से होकर संचालित किया गया है. वहीं, जींद- कुरूक्षेत्र के बीच सफर करने वाली ट्रेन नंबर 04993/ 94, रद्द कर दी गई है. हालांकि, अभी यह निर्धारित नहीं है कि किस ट्रेन को कितने दिन के लिए रद्द किया गया है. यदि किसान रेलवे ट्रैक पर डटे रहे तो इस ट्रेन को आगे भी रद्द रखा जा सकता है.

उचाना स्टेशन पर खड़ी रही इंटरसिटी और पुणे- जम्मूतवी एक्सप्रेस

शुक्रवार सुबह से ही अंबाला ट्रैक से संचालित होने वाली कई ट्रेनों को जींद जंक्शन से गुजरने का सिलसिला शुरू हो गया था. इसके चलते इस ट्रैक पर ट्रेनों का दबाव बढ़ गया था. ट्रेनों की बात करें तो नरवाना, उचाना, बरसोला और जींद जंक्शन पर सभी ट्रैकों पर ट्रेनें खड़ी रहीं. किसी अन्य ट्रेन को गुजारने के लिए भी ट्रैक खाली नहीं था.

ऐसी ही स्थिति वीरवार शाम को भी देखने को मिली जब दिल्ली- कुरुक्षेत्र के बीच सफर करने वाली डीएमयू के आने का समय हुआ तो ट्रैक खाली करने के लिए मालगाड़ी को रवाना करना पड़ा. इसके बाद, डीएमयू गाड़ी प्लेटफार्म नंबर-4 पर पहुंची और उसे 10 मिनट बाद रवाना कर दिया गया.

इस ट्रैक को भी जाम करने की तैयारी

किसान यूनियनों के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि सरकार ने गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा नहीं किया तो 22 अप्रैल से जींद में भी रेलवे ट्रैक पर धरना शुरू करने का फैसला लिया जा सकता है. हम आमजन को परेशानी नहीं देना चाहते हैं, लेकिन सरकार हमें ऐसा करने पर मजबूर कर रही है. सरकार ने हमारे किसान साथियों को रिहा करने का आश्वासन दिया था लेकिन अब हमारे साथ वादाखिलाफी हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit