Deputy Cm दुष्यंत चौटाला ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले; जिसा दादा- उसा पोता

जींद । हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मंगलवार को जींद दौरे के दौरान एक अलग ही अंदाज में दिखाई दिए. उनके इस अंदाज ने प्रदेशवासियों को चौधरी देवीलाल की यादें ताजा करवा दी. बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पूंडरी से जींद जाते समय अमरहेड़ी गांव के किसान हवा सिंह के खेत में पहुंच गए.

news 17

इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने खेती-बाड़ी के बारे में बातचीत करते हुए काफी समय खेत में बिताया. इस दौरान उन्होंने किसान के खेत में बैठकर उनके साथ खाना खाया. डिप्टी सीएम की ये तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो हर किसी ने इसकी खुलें दिल से तारीफ की. इस अवसर पर डिप्टी सीएम के साथ पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ केसी बांगड़ सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं के साथ अनेक किसान भी मौजूद रहे.

इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं चला रही है. किसानों की खुशहाली के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. हाल ही में हुई बेमौसमी बारिश से खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही किसानों के खाते में खराब हुई फसलों का मुआवजा राशि जारी कर दी जाएगी.

बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सक्रिय तौर पर निरंतर फील्ड में एक्टिव रहते हैं. इस दौरान वे सार्वजनिक कार्यक्रमों के साथ-साथ निजी तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से रूबरू होकर उनका हाल-चाल पूछ रहे हैं. डिप्टी सीएम के इस व्यवहार का हर कोई कायल हैं और उन्हें चौधरी देवीलाल का दूसरा रूप मानते हैं.

बता दें कि हरियाणा में जननायक के रुप में अपनी पहचान बनाने वाले चौधरी देवीलाल भी इसी तरह आते-जाते आम लोगों के बीच रुक जाया करते थे. वो सीधे गेहूं काटते हुए किसानों के बीच पहुंच जाते थे और वही उनके साथ जमीन पर बैठकर खाना खा लिया करते थे. चौधरी देवीलाल की सादगी और उनके विनम्र व्यवहार का हर कोई कायल था और लोग प्यार से उन्हें ताऊ पुकारते थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit