जींद । हरियाणा में जेजेपी और बीजेपी के खिलाफ किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. जहां पर जेजेपी और बीजेपी का कार्यक्रम हो रहा है, वहीं पर किसान पहुंचकर नेताओं का विरोध कर रहे हैं. इसी बीच सोमवार को जींद के उचाना में सैकड़ों किसानों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के ऑफिस का घेराव किया. जींद में धरने पर बैठे किसानों को जैसे ही इसकी सूचना मिली. मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के ऑफिस का घेराव किया.
किसानों द्वारा जमकर किया जा रहा है विरोध
जींद में धरने पर बैठे किसानों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पीए जगदीश सिहाग उचाना स्थित पोस्ट ऑफिस आए. किसान ट्रैक्टर में भर कर वहां पहुंच गए. यहां पहुंचकर किसानों ने दुष्यंत चौटाला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों द्वारा काले झंडे भी लहराए गए. वही किसानों कों देखकर जगदीश सिहाग पीछे के दरवाजे से भाग गए. किसानों ने उपायुक्त के नाम ज्ञापन देकर प्रशासन को चेतावनी दी कि इस क्षेत्र में जेजेपी और बीजेपी से संबंधित किसी भी व्यक्ति की एंट्री पर पाबंदी है. चेतावनी के बावजूद इन पार्टियों का कोई भी नेता अगर यहां आता है, बड़ी घटना हो सकती है. इसके लिए प्रशासन ही जिम्मेदार होगा. ज्ञापन देने के बाद ही किसानों ने दुष्यंत चौटाला के ऑफिस के बाहर का धरना समाप्त किया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!